चोट से वापसी के बाद पंड्या का एक और ताबड़तोड़ शतक, शिवम दुबे से लेकर संदीप शर्मा तक सबको धोया

बीपीसीएल के गेंदबाजों संदीप शर्मा, सिल्वेस्टर डिसूजा, भारतीय आलराउंडर शिवम दुबे, परीक्षित वालसांगकर, सागर उदेशी और राहुल त्रिपाठी की पंड्या के सामने एक नहीं चली। हार्दिक ने इन सभी गेंदबाजों को जमकर धोया। 

नवी मुंबई. पूरी तरह से फिट भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने डीवाई पाटिल टी20 कप में शुक्रवार को यहां बीपीसीएल के खिलाफ केवल 55 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाये। पीठ के आपरेशन के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले पंड्या अपनी पारी में छह चौके और 20 छक्के लगाये जिससे रिलायंस वन ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 238 रन बनाये।

संदीप शर्मा, शिवम दुबे को जमकर धोया
इससे पहले उन्होंने मंगलवार को रिलायंस वन की तरफ से लीग मैच में केवल 39 गेंदों पर 105 रन बनाये थे। उन्होंने अपनी शानदार फार्म जारी रखी और बीपीसीएल के गेंदबाजों के खिलाफ छक्कों की बरसात कर दी। बीपीसीएल के गेंदबाजों संदीप शर्मा, सिल्वेस्टर डिसूजा, भारतीय आलराउंडर शिवम दुबे, परीक्षित वालसांगकर, सागर उदेशी और राहुल त्रिपाठी की पंड्या के सामने एक नहीं चली।

Latest Videos

फॉर्म से जूझ रहे हैं धवन और भुवनेश्वर 
इस आलराउंडर की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये राष्ट्रीय टीम में वापसी तय है। रिलायंस वन की तरफ से ही खेल रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हालांकि तीन रन ही बना पाये। वह भी चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं। बीपीसीएल की टीम बड़े लक्ष्य के सामने 134 रन पर आउट हो गयी और इस तरह से रिलायंस वन ने 104 रन से जीत दर्ज की। हार्दिक ने गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में छह रन देकर एक विकेट लिया। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी रिलायंस वन की तरफ से एक विकेट लिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी