एक और एक्ट्रेस बनेगी क्रिकेटर की दुल्हन, परिवार ने भी दिखाया ग्रीन सिग्नल

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। निचले हिस्से की सर्जरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार कथित गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री नताशा स्टानकोविच के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। 

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। निचले हिस्से की सर्जरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार कथित गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री नताशा स्टानकोविच के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। 

दरअसल, हार्दिक पंड्या नताशा के साथ रिश्ते को लेकर काफी गंभीर बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वे नताशा को अपने परिवार से भी मिला चुके हैं। हार्दिक के परिवार को भी इस रिश्ते पर आपत्ति नहीं है और इसके लिए रजामंदी दे दी है। हालांकि, हार्दिक का नाम उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता समेत तमाम अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है।

Latest Videos

Hardik Pandya birthday, Natasa Stankovic posts a heartfelt message, urvashi rautela also wish

कौन हैं नताशा?
नताशा मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली हैं। तीन साल पहले उन्होंने डांस सीखना शुरू किया था। 2010 में स्पोर्ट्स सर्बिया का खिताब जीता। नताशा का नाम मॉडल प्रियांक शर्मा के साथ भी जुड़ चुका है। हाल ही में हार्दिक एक पार्टी में नताशा को लेकर पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों से भी नताशा को मिलवाया था। 

नताशा ने हार्दिक के बर्थ डे पर दिया था खास संदेश
नताशा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''सबसे मजबूत और खूबसूरत आत्मा वाले मेरे सबसे अच्छे दोस्त के लिए, यह साल आपके लिए रोलर कोस्टर की सवारी की तरह रहा। इस दौरान बहुत-सी शानदार चीजें आपके साथ हुईं, कुछ ऐसा भी हुआ, जो आपके लिए अच्छा नहीं था। यह आपको मजबूत बनाती हैं। आप हम सभी के लिए एक प्रेरणा रहे हैं और आप एक विनर हैं। चमकते रहो, मुस्कुराते रहो और मजबूत बनो। आप सही रास्ते पर हो। मैं हमेशा आपके पीछे रहूंगी। भगवान आपका भला करे।''

चोट के कारण बाहर हैं हार्दिक
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल रॉउंडर प्लेयर हार्दिक पंड्या पीठ में चोट की वजह से फिलहाल टीम से बाहर हैं। हाल ही में उन्होंने लंदन में सर्जरी करवाई।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी