DY पाटिल कप में हार्दिक की शानदार वापसी, एक ही गेंदबाज पर जड़ दिए 4 छक्के, 3 विकेट भी निकाले

Published : Feb 28, 2020, 08:20 PM ISTUpdated : Feb 29, 2020, 05:41 PM IST
DY पाटिल कप में हार्दिक की शानदार वापसी, एक ही गेंदबाज पर जड़ दिए 4 छक्के, 3 विकेट भी निकाले

सार

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लंबे समय बाद मैदान में शानदार वापसी की है। 5 महीने बाद मैदान में उतरे हार्दिक ने पहले अपनी टीम को संभाला और विकेट गिरने से रोका। 

मुंबई. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लंबे समय बाद मैदान में शानदार वापसी की है। 5 महीने बाद मैदान में उतरे हार्दिक ने पहले अपनी टीम को संभाला और विकेट गिरने से रोका। इसके बाद पांड्या ने आक्रामक रूख अपनाया और लेफ्ट आर्म स्पिनर वरुण सूद की गेंदों पर 4 छक्के जड़ दिए। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए तीन विकेट निकाले और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। 

धीमी शुरुआत के बाद किया विस्फोट 
हार्दिक जब मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तब उनकी टीम 38 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी। ओपनर शिखर धवन और विष्णु सोलंकी पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद हार्दिक ने पारी को संभाला और सौरभ तिवारी के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। उन्होंने शुरुआती 12 गेंदों में सिर्फ 7 रन ही बनाए। इसके बाद पांड्या ने आक्रामक रूख अपनाया और 25 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक्शन में दिख सकते हैं पांड्या 
हार्दिक लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी जगह टीम में आए शिवम दुबे ने शुरुआत में अच्छी झलकी दिखाई पर अहम मौकों पर उन्होंने निराश किया। हार्दिक की रिकवरी को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही थी कि वो न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के लिए वापसी कर सकते हैं। हालांकि हार्दिक समय पर अपनी फिटनेस नहीं साबित कर पाए और उन्हें भारत ए की टीम में भी शामिल नहीं किया गया। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके पास अपनी लय हासिल करने का अच्छा मौका है। इसके बाद IPL में खेलकर वो T-20 वर्ल्डकप के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार कर सकते हैं।  

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20i: अहमदाबाद में भारत की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका हराकर सीरीज पर किया कब्जा
IND vs SA 5th T20i: हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाई सनसनी, तोड़ डाला अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड