
नई दिल्ली। तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने के लिए श्रीलंका जा रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women cricket team) की कप्तानी की जिम्मेदारी ऑल-राउंडर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को मिली है। हरमनप्रीत पहले से ही टी-20 फॉर्मेट में भारतीय महिला टीम की कप्तानी कर रहीं हैं। अब उन्हें 50 ओवर के फॉर्मेट की जिम्मेदारी भी दी गई है।
अनुभवी मिताली राज ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इसके बाद बीसीसीआई ने श्रीलंका के दौरे के लिए भारत की टीम की घोषणा की। झूलन गोस्वामी को टीम में जगह नहीं मिली है। युवा सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को डिप्टी कैप्टन बनाया गया है। बीसीसीआई ने कहा कि अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने बुधवार को भारत के आगामी श्रीलंका दौरे के लिए टीम चुनने के लिए बैठक की। भारत 23 जून से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा और इतने ही वनडे क्रमशः दांबुला और कैंडी में खेलेगा।
वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (डिप्टी कैप्टन), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल।
यह भी पढ़ें- India v/s SA Cricket series: चोटिल कप्तान केएल राहुल सीरीज से बाहर, पंत संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
T20I टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (डिप्टी कैप्टन), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव।
यह भी पढ़ें- क्रिकेट ही नहीं खूबसूरती में भी मिताली राज के सामने नहीं टिकती कोई क्रिकेटर, ये 10 तस्वीरें खुद हैं सबूत