श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनीं हरमनप्रीत कौर, झूलन गोस्वामी को नहीं मिली जगह

वन डे और टी 20 मैच खेलने श्रीलंका जा रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women cricket team) की कप्तानी की जिम्मेदारी ऑल-राउंडर  हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को मिली है। स्मृति मंधाना को डिप्टी कैप्टन बनाया गया है। झूलन गोस्वामी को टीम में जगह नहीं मिली है।

नई दिल्ली। तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने के लिए श्रीलंका जा रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women cricket team) की कप्तानी की जिम्मेदारी ऑल-राउंडर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को मिली है। हरमनप्रीत पहले से ही टी-20 फॉर्मेट में भारतीय महिला टीम की कप्तानी कर रहीं हैं। अब उन्हें 50 ओवर के फॉर्मेट की जिम्मेदारी भी दी गई है। 

अनुभवी मिताली राज ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इसके बाद बीसीसीआई ने श्रीलंका के दौरे के लिए भारत की टीम की घोषणा की। झूलन गोस्वामी को टीम में जगह नहीं मिली है। युवा सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को डिप्टी कैप्टन बनाया गया है। बीसीसीआई ने कहा कि अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने बुधवार को भारत के आगामी श्रीलंका दौरे के लिए टीम चुनने के लिए बैठक की। भारत 23 जून से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा और इतने ही वनडे क्रमशः दांबुला और कैंडी में खेलेगा।

Latest Videos

 

 

वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (डिप्टी कैप्टन), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल।

यह भी पढ़ें- India v/s SA Cricket series: चोटिल कप्तान केएल राहुल सीरीज से बाहर, पंत संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

T20I टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (डिप्टी कैप्टन), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव।

यह भी पढ़ें- क्रिकेट ही नहीं खूबसूरती में भी मिताली राज के सामने नहीं टिकती कोई क्रिकेटर, ये 10 तस्वीरें खुद हैं सबूत

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi