
स्पोर्ट्स डेस्क : हरियाणा (Haryana) मंत्रिमंडल ने बुधवार को ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को 5 लाख रुपये की वित्तीय मदद देने का फैसला किया है। राज्य मंत्री कंवर पाल गुर्जर (Kanwar Pal Gujjar) ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लिए गए निर्णय के बारे में जानकारी दी। गुर्जर ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 5 मार्च से शुरू होगा। गुर्जर ने बताया कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों (Olympic qualifiers) को हरियाणा सरकार तैयारी के लिए पांच-पांच लाख रुपये की राशि एडवांस देगी। इस राशि को 'प्रीपेशन मनी' यानी तैयारी के लिए खर्च की जाने वाली राशि का नाम दिया गया है। इससे खिलाडियों को काफी मदद मिलेगी वह अपनी डाइट और ट्रेनिंग इन पैसों से कर सकते है और ओलंपिक में देश का नाम आगे बढ़ा सकते हैं।
इसके साथ ही कैबिनेट में फैसला लिया गया कि राज्य में एक अलग कैडर भी बनाया जाएगा। जिसके तहत ग्रुप-ए में उप निदेशक के 50 पद, 100 पद वरिष्ठ कोच और ग्रुप-बी में कोच के 150 पद, और ग्रुप-सी में जूनियर कोच के 250 पद स्वीकृत किए गए हैं।
अब तक हरियाणा ने दिए सबसे ज्यादा ओलंपिक खिलाड़ी
ओलंपिक के इतिहास में भारत ने अब तक कुल 28 मेडल जीते हैं। भारत की ओर से हर बार ओलंपिक में हरियाणा के कई सारे खिलाड़ी क्वालिफाई होते हैं। हॉकी, कबड्डी, कुश्ती, मुक्केबाजी, निशानेबाजी या फिर एथलेटिक्स में कोई न कोई हरियाणा का खिलाड़ी नजर आता है। इनमें से हरियाणा के विजेंदर सिंह, गीत फोगाट, बबीता फोगाट, बजरंग पूनिया, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, गगन नारंग, साइना नेहवाल समेत कई खिलाडियों ने सफलता के झंडे गाडे है और ओलंपिक में हरियाणा का ही नहीं बल्कि देश का नाम ऊंचा किया है।