हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, ओलंपिक की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को मिलेंगे 5-5 लाख रुपये

हरियाणा मंत्रिमंडल ने बुधवार को ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को 5 लाख रुपये की वित्तीय मदद देने का फैसला किया है। इस राशि को 'प्रीपेशन मनी' यानी तैयारी के लिए खर्च की जाने वाली राशि का नाम दिया गया है। इससे खिलाडियों को काफी मदद मिलेगी वह अपनी डाइट और ट्रेनिंग इन पैसों से कर सकते है।

स्पोर्ट्स डेस्क : हरियाणा (Haryana) मंत्रिमंडल ने बुधवार को ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को 5 लाख रुपये की वित्तीय मदद देने का फैसला किया है। राज्य मंत्री कंवर पाल गुर्जर (Kanwar Pal Gujjar) ने  राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लिए गए निर्णय के बारे में जानकारी दी। गुर्जर ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 5 मार्च से शुरू होगा। गुर्जर ने बताया कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों (Olympic qualifiers) को हरियाणा सरकार तैयारी के लिए पांच-पांच लाख रुपये की राशि एडवांस देगी। इस राशि को 'प्रीपेशन मनी' यानी तैयारी के लिए खर्च की जाने वाली राशि का नाम दिया गया है। इससे खिलाडियों को काफी मदद मिलेगी वह अपनी डाइट और ट्रेनिंग इन पैसों से कर सकते है और ओलंपिक में देश का नाम आगे बढ़ा सकते हैं।

इसके साथ ही कैबिनेट में फैसला लिया गया कि राज्य में  एक अलग कैडर भी बनाया जाएगा। जिसके तहत ग्रुप-ए में उप निदेशक के 50 पद, 100 पद वरिष्ठ कोच और ग्रुप-बी में कोच के 150 पद, और ग्रुप-सी में जूनियर कोच के 250 पद स्वीकृत किए गए हैं।

Latest Videos

अब तक हरियाणा ने दिए सबसे ज्यादा ओलंपिक खिलाड़ी
ओलंपिक के इतिहास में भारत ने अब तक कुल 28 मेडल जीते हैं। भारत की ओर से हर बार ओलंपिक में हरियाणा के कई सारे खिलाड़ी क्वालिफाई होते हैं। हॉकी, कबड्डी, कुश्ती, मुक्केबाजी, निशानेबाजी या फिर एथलेटिक्स में कोई न कोई हरियाणा का खिलाड़ी नजर आता है। इनमें से हरियाणा के विजेंदर सिंह, गीत फोगाट, बबीता फोगाट,  बजरंग पूनिया, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, गगन नारंग, साइना नेहवाल समेत कई खिलाडियों ने सफलता के झंडे गाडे है और ओलंपिक में हरियाणा का ही नहीं बल्कि देश का नाम ऊंचा किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग