जालंधर के 5 हजार परिवारों को खाना खिलाएंगे हरभजन, बोलेः मैं अपने लोगों को परेशान होते नहीं देख सकता

हरभजन सिंह ने भी जालंधर में 5000 परिवारों को खाना खिलाने का निर्णय लिया है। हरभजन और उनकी पत्नी गीता बसरा मिलकर इन परिवारों की मदद करेंगे। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच लोगों की मानवता बाहर आ रही है। इस महामारी के चलते दुनिया के अधिकतर देश लॉकडाउन हैं और गरीबों को खाना जुटाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। संकट के इस समय में क्रिकेट जगत के सितारे भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी जालंधर में 5000 परिवारों को खाना खिलाने का निर्णय लिया है। हरभजन और उनकी पत्नी गीता बसरा मिलकर इन परिवारों की मदद करेंगे। 

हरभजन ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा "भगवान की कृपा से हमें जालंधर में 5000 हजार परिवारों तक राशन पहुंचाने का मौका मिला है। मुश्किल समय में यहां कई परिवार अपने लोगों को खाना नहीं खिला पा रहे हैं। हम अपने साथी नागरिकों की हर संभव मदद करेंगे और उनका भार कम करने की कोशिश करेंगे। घर के अंदर रहें और सुरक्षित रहें। भगवान आपका भला करे। जय हिंद।"

Latest Videos

हर परिवार को मिलेगा 5 किलो चावल, आटा, तेल और जरूरत की चीजें
हरभजन ने बताया कि वो हर जरूरतमंद परिवार को 5 किलो चावल, आटा, तेल और बाकी जरूरत का सामना उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने आगे कहा कि वो अभी भी जालंधर से जुड़े हुए हैं वो इस तरह अपने लोगों को परेशान होते नहीं देख सकते। क्रिकेट ने इतना कुछ दिया तो थोड़ा बहुत वो भी अपने लोगों के लिए कर सकते हैं। इसके साथ ही भज्जी ने बताया कि उनकी मदद सीधे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचेगी और इसके लिए उन्होंने पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया। 

भारत में अब तक कोरोना के 4000 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। इस महामारी से देश में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार और डॉक्टरों की पूरी कोशिश है कि इस महामारी के प्रभाव को कम से कम किया जा सके। इसके लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह