ICC ने बदले नियम, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ग्राउंड अंपायर को नहीं होगा नो बॉल देने का अधिकार

IND vs WI सीरीज में ग्राउंड अंपायर के पास नो बॉल देने का अधिकार नहीं होगा। वेस्टइंडीज के इस भारत दौरे में T-20 और वनडे सीरीज के दौरान नो बॉल का फैसला तीसरा अंपायर करेगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2019 3:27 PM IST

नई दिल्ली. IND vs WI सीरीज में ग्राउंड अंपायर के पास नो बॉल देने का अधिकार नहीं होगा। वेस्टइंडीज के इस भारत दौरे में T-20 और वनडे सीरीज के दौरान नो बॉल का फैसला तीसरा अंपायर करेगा। ICC के अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 T-20 और 3 ही वनडे मैच खेले जाने हैं। इन दोनों सीरीज में मैदानी अंपायर की बजाय थर्ड अंपायर नो बॉल की फैसला सुनाएगा। 

इस सीरीज में नो बॉल पता करने के लिए बनाई गई तकनीकि का परीक्षण किया जाएगा। पूरी सीरीज के दौरान थर्ड अंपायर नो बॉल का फैसला करेगा और यह देखा जाएगा कि नो बाल का पता लगाने वाली टेक्नोलॉजी कितनी सटीक है। अच्छे परिणाम मिलने के बाद ही इस नियम को स्थायी तौर पर लागू किया जाएगा। 

Latest Videos

ऐसे पता चलेगी नो बॉल 
नए नियम के तहत थर्ड अंपायर हर गेंद पर नजर रखेगा और नो बॉल होने पर मैदानी अंपायर को इस बात की जानकारी देगा, जिसके बाद मैदान में मौजूद अंपायर नो बॉल का फैसला सुनाएगा। मैदानी अंपायर के पास बिना थर्ड अंपायर से बात किए नो बॉल देने का अधिकार नहीं होगा। इसके अलावा नजदीकी मामलों में जहां नो बॉल का पता लगाना मुश्किल होता है। वहां गेंदबाज को फायदा मिलेगा और नो बॉल नहीं दी जाएगी। बाकी सभी फैसलों के लिए मैदानी अंपायर ही पहले की तरह जिम्मेदार होंगे। अगर यह तरीका कामयाब रहता है और बिना खेल में देरी हुए सटीक निर्णय आते हैं तभी ICC इम नियम को आगे लागू करने पर विचार करेगी। 

ICC इससे पहले भी इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुई सीरीज में इस नियम का ट्रायल कर चुका है। उस समय संतोषजनक परिणाम नहीं मिलने पर ICC ने इस नियम को आगे नहीं बढ़ाया था। क्रिकेट कमेटी की सिफारिशों के बाद इसे दोबारा ट्राई किया जा रहा है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख