ICC टाल रहा है वर्ल्ड कप पर फैसला, BCCI ने आईपीएल की तैयारी जारी रखने का निर्णय

Published : Jul 06, 2020, 12:24 PM ISTUpdated : Jul 06, 2020, 12:30 PM IST
ICC टाल रहा है वर्ल्ड कप पर फैसला, BCCI ने आईपीएल की तैयारी जारी रखने का निर्णय

सार

पिछले साल अक्टूबर में बीसीसीआई में शामिल हुए युवा अधिकारी हालांकि बीते तीन महीने से रुके हुए क्रिकेट को दोबारा पटरी पर लाने के लिए छोटे-छोटे कदम उठा रहे हैं। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि अमेरिका में एनबीए, इंग्लिश प्रीमियर लीग, बुंदेसलीगा शुरू हो चुकी है। और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में भी घरेलू रग्बी लीग शुरू होने वाली है।


स्पोर्टस डेस्क। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप पर कोई फैसला नहीं लिया है। वहीं, खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) के रवैये से तंग आ चुका है। बोर्ड ने कहा है कि वह आईपीएल की तैयारियों को अब और इंतजार नहीं करवा सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारी कर रहा है। 

बीसीसीआई को दिए ये सुझाव
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि इस साल की शुरुआत बहुत खराब ढंग से हुई है और इससे राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। लेकिन, जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है हमें मिलकर चीजों का सामना करना होगा। हमें किसी भी आयोजन के लिए तैयार रहना होगा। क्रिकेट भी इससे अलग नहीं है। अब समय आ गया है कि बीसीसीआई अपने इस साल की योजना को लेकर तैयारी शुरू करे।

अधिकारी उठा रहे क्रिकेट के लिए कदम
पिछले साल अक्टूबर में बीसीसीआई में शामिल हुए युवा अधिकारी हालांकि बीते तीन महीने से रुके हुए क्रिकेट को दोबारा पटरी पर लाने के लिए छोटे-छोटे कदम उठा रहे हैं। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि अमेरिका में एनबीए, इंग्लिश प्रीमियर लीग, बुंदेसलीगा शुरू हो चुकी है। और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में भी घरेलू रग्बी लीग शुरू होने वाली है।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20i: अहमदाबाद में भारत की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका हराकर सीरीज पर किया कब्जा
IND vs SA 5th T20i: हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाई सनसनी, तोड़ डाला अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड