ICC Test Rankings: आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष दो स्थानों पर भारतीय खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने ताजा टेस्ट रैंकिंग्स जारी कर दी है। टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष दो स्थानों पर भारतीय खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया है। सूची में पहले स्थान पर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बने हुए हैं। उनके 385 रेटिंग अंक हैं। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में जडेजा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।
वहीं भारत के ही ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। गेंद और बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अश्विन 341 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचे हैं। अश्विन ने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (Jason Holder) को दूसरे नंबर से हटा दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में होल्डर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है जिसके चलते उन्हें रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2022: केएल राहुल ने अपने नाम को लेकर किया बड़ा खुलासा, इस फिल्म स्टार के नाम पर है हुआ उनका नामकरण
विराट-रोहित नीचे गिरे, उस्मान ख्वाजा टॉप टेन में
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद वे डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और ट्रेविस हेड जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ते हुए बल्लेबाजी रैंकिंग में इनसे आगे निकल गए हैं। आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में बुधवार को 6 स्थानों की छलांग के साथ वे 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
वहीं रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों को अपने खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को 1-1 स्थान का नुकसान हुआ है। रोहित शर्मा 7वें से 8वें स्थान पर आ गए हैं। उनके 754 रेटिंग अंक हैं। वहीं विराट कोहली 9वें से 10वें नंबर पर आ गए हैं। उनके 742 रेटिंग अंक हैं। वहीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और ताजा रैंकिंग सूची में 11वें नंबर पर आ गए हैं।
अश्विन गेंदबाजी रैंकिंग में भी दूसरे नंबर पर
भारत के रविचंद्रन अश्विन ऑलराउंडर्स की सूची की तरह गेंदबाजों की रैंकिंग में भी दूसरे नंबर पर हैं। उनके 850 रेटिंग अंक हैं। टॉप 10 में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 830 रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस सूची में 901 अंकों के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें:
IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद टीम पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना