ICC Women's Cricket World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने फाइनल मुकाबले में 170 रनों की शानदार पारी से दो नए रिकॉर्ड कायम किए। हीली ने 123 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 138 गेंदों में 26 चौकों की सहायता से 170 रन बनाए।
ICC Women's Cricket World Cup 2022: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (ICC Women's Cricket World Cup 2022) में रविवार का दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए बेहद खास बन गया। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women's Cricket Team) ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women's Cricket Team) को 71 रन से हराकर विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड 7वीं बार विश्व विजेता (World Champion) का तमगा हासिल किया है।
इस जीत पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने टीम के विश्व विजेता बनने पर खुशी जताई है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उनकी टीम जीत की हकदार थी। उन्होंने कहा, "पूरे टूर्नामेंट में हमने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। हम लंबे समय से निरंतरता के साथ खेले। मुझे लगता है कि हम जीत के हकदार थे। हमें पता था कि हमारे पास कई खिलाड़ियों का योगदान था, जो पूरे टूर्नामेंट में हमारे पास थे।"
यह भी पढ़ें: ICC Women's Cricket World Cup 2022: एलिसा हीली की एक पारी ने बदल दिया क्रिकेट का इतिहास, पति भी AUS टीम में
सबके साथ से मिली जीत
लैनिंग ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आगे कहा, "हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी आए और उन्होंने सीधे प्रभाव डाला जो टीम के लिए बहुत अच्छा रहा। अधिक अनुभवी खिलाड़ियों के लिए उन्हें बेहतर होने के लिए प्रेरित करना अच्छा है। मैदान के बाहर हमें कोचिंग स्टाफ और सहयोगी स्टाफ से बहुत अच्छा समर्थन मिला।"
ऑस्ट्रेलिया की जीत की सबसे बड़ी नायिका विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली रही जिन्होंने 138 गेंदों में 170 रनों की तूफानी पारी खेली। हीली की पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
यह भी पढ़ें: पत्नी की तूफानी पारी देख क्रिकेटर पति ने ऐसा दिया रिएक्शन, इस भारतीय प्लेयर की फैन हैं एलिसा हिली
हीली का प्रदर्शन अविश्वसनीय
लैनिंग ने हीली के बारे में कहा, "विश्व कप फाइनल में हीली का प्रदर्शन करना अविश्वसनीय था। उनमें से कुछ शॉट जो वह खेल रही थीं, वे देखने लायक थे। मुझे लगता है कि उन्होंने आधार को वास्तव में यादगार पारी खेली। उन्होंने हमारे लिए जीत का मंच तैयार किया।"
ऑस्ट्रेलिया लंबे समय तक मनाएगा जीत का जश्न
मेग लैनिंग ने यह भी कहा, "ऑस्ट्रेलिया इस जीत का यादगार जश्न मनाएगा। 2013 के बाद पहली बार 50 ओवर के विश्व कप विजेता होने के कारण इसे लंबे समय तक इस जीत को याद रखा जाएगा।"
यह भी पढ़ें:
होने वाले ससुर से भिड़ जाते हैं KL Rahul, कई बार अथिया के पापा सुनील शेट्टी से होती है जोरदार बहस
IPL में अजीबोगरीब हेयर स्टाइल को लेकर चर्चा में हैं ये 10 क्रिकेटर, एक ने सिर पर लिखवाया टीम का नाम