ICC Women's Cricket World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया ने रोका साउथ अफ्रीका का विजय रथ, लैनिंग ने जमाया शानदार शतक

ICC Women's Cricket World Cup 2022: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने मंगलवार को शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 15वां शतक जमाया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2022 10:26 AM IST / Updated: Mar 22 2022, 03:57 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (ICC Women's Cricket World Cup 2022) में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Asutralia Women's Cricket Team) ने लगातार छठी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 4 मैच जीतने वाले साउथ अफ्रीका महिला टीम (South Africa Women's Team) को 5 विकेट से हराकर उसके विजयी रथ पर ब्रेक लगा दिया। वैसे ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी हैं। 

मेग लैनिंग का शानदार शतक 

271 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 45.2 ओवर में 5 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने शानदार शतकीय पारी खेलकर जीत को काफी आसान बना दिया। उन्होंने 130 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 135 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का जमाया। यह लैनिंग का 15वां वनडे शतक था। लैनिंग के अलावा ताहिल मैक्ग्राथ ने 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एश्ले गार्डनर और एनाबेल शटरलेंड ने 22-22 रनों की पारियां खेलीं। साउथ अफ्रीका की ओर से  शमनीम इस्माइल और कोले ट्रयोन 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहीं। 

यह भी पढ़ें: ICC Women's World Cup 2022: भारत ने बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराया, स्नेह-पूजा का ऑलराउंड प्रदर्शन

शतक से चूकी लौरा वोल्वार्ट 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 271 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट ने शतक से चूक गई। वे 134 गेंदों में 90 रन बनाकर आउट हुईं। इस पारी में उन्होंने 6 चौके जमाए। इस विश्व कप में उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा है। लिजेल ली (36 रन) ने शुरुआती विकेट के लिए वोल्वार्ट के साथ 88 रन जोड़े। कप्तान लूस ने 51 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूती दी। कैप ने अंतिम ओवर्स में 21 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। 

सेमीफाइनल का समीकरण 

इस जीत से ऑस्ट्रेलिया 12 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। जबकि साउथ अफ्रीका 8 अंकों के साथ अंक तालिका पर दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब अगली दो टीमों के लिए वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जंग है। भारत और वेस्टइंडीज के पास अभी एक-एक और मैच शेष है, और दोनों को ही आगे बढ़ना है तो अपना अंतिम मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: आरसीबी कैंप में शामिल हुआ ये सुपरस्टार, अब बल्ले से धमाल मचाने को है बेताब

IPL 2022: केएल राहुल ने बताई लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होने की वजह

शेन वॉर्न को याद कर भावुक हुए हरभजन सिंह, एक खास घटना का जिक्र कर दिखाए अपने जज्बात

Share this article
click me!