दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण, बांग्लादेश के साथ होने वाले T-20 मैच पर पड़ सकता है असर

Published : Oct 28, 2019, 08:05 PM IST
दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण, बांग्लादेश के साथ होने वाले T-20 मैच पर पड़ सकता है असर

सार

दिवाली के बाद हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ गया है। हवा में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा है कि खिलाड़ियों को मैच खेलने में परेशानी भी हो सकती है। प्रदूषित हवा का असर भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले T-20 मैच पर भी पड़ सकता है। 

नई दिल्ली. दिवाली के बाद हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ गया है। हवा में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा है कि खिलाड़ियों को मैच खेलने में परेशानी भी हो सकती है। प्रदूषित हवा का असर भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले T-20 मैच पर भी पड़ सकता है। हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस बात का आश्वासन दिया है कि मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर ही होगा और दिल्ली सरकार प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 

2017 में रोकना पड़ा था टेस्ट मैच 
साल 2017 में भारत दौरे पर आई श्रीलंका टीम के तेज गेंदबाजों को दिल्ली में खराब हवा से जूझना पड़ा था। इस दौरान कई बार टेस्ट मैच रोका भी गया था, क्योंकि श्रीलंका टीम के खिलाड़ी मैदान पर उल्टी कर रहे थे। इस घटना के बाद दिल्ली शहर की खासी बदनामी हुई थी और सरकार ने पवा का स्तर बेहतर करने के लिए कई कदम भी उठाए थे। 

4 नवंबर से लागू होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला
दिल्ली सरकार 4 नवंबर से राज्य में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू कर रही है, जिसके जरिए केजरीवाल सरकार को राज्य में काफी प्रदूषण कम होने की उम्मीद है, हालांकि भारत और बांग्लादेश के बीच T-20 मैच 3 नवंबर को है। इस वजह से मैच पर ऑड-ईवन फॉर्मूले का असर नहीं पड़ेगा और केजरीवाल सरकार को प्रदूषण कम करने के लिए कुछ अलग उपाय भी करने होंगे।  
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा