Ind Vs Eng: पहले दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर बनाए 263 रन, जो रूट का नाबाद शतक

भारत और इंग्लैंड के चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट शुक्रवार से चेन्नई में शुरू हो गया। पहला दिन अंग्रेज बल्लेबाजों के नाम रहा। टीम ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 263 रन बनाए। जो रूट ने नाबाद 128 रन बनाए।  इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का ये 100वां टेस्ट मैच हैं। इंग्लैंड की ओर से रोरी बर्न्स ने 33 और डॉम सिब्ले ने 87 रन बनाए। इससे पहले चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट शुक्रवार से चेन्नई में शुरू हो गया। पहला दिन अंग्रेज बल्लेबाजों के नाम रहा। टीम ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 263 रन बनाए। जो रूट ने नाबाद 128 रन बनाए।  इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का ये 100वां टेस्ट मैच हैं। इंग्लैंड की ओर से रोरी बर्न्स ने 33 और डॉम सिब्ले ने 87 रन बनाए। इससे पहले चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।


मैच से पहले लगा भारतीय टीम को बड़ा झटका
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोंटों का शिकार हुई भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ही बड़ा झटका लग गया। ऑलराउंडर अक्षर पटेल घुटने में चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए। हालांकि अक्षर के अलावा गेंदबाजी की दारोमदार अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज नदीम, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा पर हैं। 

भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज नदीम, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।

इंग्लैंड टीम के प्लेइंग इलेवन
डोमिनिक सिबले, रोरी बर्न्स, डेनियर लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ऑली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन।

ये हैं पूरी सीरीज का शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से हो गया है। 10 महीने 26 दिन के बाद भारत में कोई इंटरनेशल मैच खेला जा रहा है। 5 और 13 फरवरी के मैचों के लिए चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम चुना गया है। इसके बाद अहमदाबाद के नए मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से डे-नाइट टेस्ट होगा और 4 मार्च को आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद 12 मार्च से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा और 23 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

यहां देखें भारत-इंग्लैंड का पहला मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से 9 फरवरी तक चैन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समायनुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जा रहा है। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रही। वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार नेटवर्क पर हो रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah