Ind vs Eng 2nd test: केएल राहुल का शानदार शतक, पहले दिन भारत तीन विकेट पर 270 पार

Eng vs Ind: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच (2nd test match) गुरुवार से शुरू होने वाला है। ये मैच लंदन के प्रसिद्ध लॉर्ड्स मैदान (Lord's Cricket Ground) पर खेला जाएगा। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेला जा रहा ऐतिहासिक मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ता दिख रहा है। लंदन के प्रसिद्ध लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे इस दूसरे टेस्ट के पहले दिन हुए टॉस में इंग्लैंड ने फील्डिंग का फैसला लिया है। हालांकि, बारिश की वजह से पहले दिन का खेल कुछ ही देर बाद से रुका हुआ, काफी देर बाद फिर खेल शुरु हो सका। पहले दिन की खेल समाप्ति पर भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए थे।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैैसला लिया है। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पचास रनों की साझेदारी निभाई थी कि बारिश ने खलल डाल दिया। बारिश रुकने के बाद खेल शुरू हुआ तो सलामी बल्लेबाजों ने 126 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। जेम्स एंडरसन ने 83 रनों के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा को बोल्ड किया। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। पहले दिन की खेल समाप्ति तक भारत का तीन विकेट पर 270 रन बन चुका था। रोहित शर्मा 83 रन, चेतेश्वर पुजारा 9 रन और विराट कोहली 42 रन पर आउट हो चुके थे। केएल राहुल 127 के निजी स्कोर पर खेल रहे है जबकि अजिंक्य रहाणे 1 रन पर खेल रहे थे। 

Latest Videos

क्या कहते हैं लॉर्ड्स के आंकड़े
लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 18 मैच खेले गए हैं। इसमें से इंग्लैंड ने 12 मैच जीते हैं, जबकि भारत को सिर्फ 2 मैच में जीत मिली। वहीं, 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। 2014 में इशांत शर्मा (7/74) के शानदार प्रदर्शन में भारत को जीत दिलाने में मदद की। हालांकि चार साल बाद 2018 में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 159 रन से हराया था। 

शार्दुल हुए टीम से बाहर, अश्विन की एंट्री
भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। हालांकि, शार्दुल के बाहर होने के कारण तेज गेंदबाज उमेश यादव या इशांत शर्मा को मौका मिल सकता है। वहीं, भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, जिन्हें नॉटिंघम टेस्ट से ड्रॉ से बाहर कर दिया गया था। उन्हें इस बार प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। ऐसे में शार्दुल के जाने के बाद अश्विन, उमेश यादव या ईशांत शर्मा में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है।

इंग्लैंड की टीम में हो सकते है ये बदलाव
इस मैच में इंग्लैंड टीम में कई बदलाव हो सकते हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड के मंगलवार को ट्रेनिंग सेशन में चोटिल करने के बाद उनके बाहर होने की संभावना है, जबकि जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और साकिब महमूद को टीम में शामिल किया जा सकता है। मोईन अली की टीम में वापसी भी लगभग तय है।

भारत के संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड के संभावित प्लेइंग इलेवन
रोरी बर्न्स, डोम सिबली, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन / साकिब महमूद।

ये भी पढ़ें- 2 महीने से इस तरह लंदन में इंजॉय कर रहें मिस्टर एंड मिसेज बुमराह, 8 फोटो में देखें दोनों की क्यूट बॉन्डिंग

ICC Men's Test Ranking में इस इंग्लिश प्लेयर से पिछड़े विराट कोहली, बुमराह ने लगाई 9वें नंबर पर छलांग

94 हजार की हूडी से लेकर 5 लाख के बैग तक, लंदन में इस तरह स्टाइल फ्लॉन्ट करती नजर आईं Anushka Sharma

Share this article
click me!

Latest Videos

जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी