इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट (IND vs ENG) में पहले दिन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि अगर भारत ने 15 अगस्त (Independence Day) को दूसरा टेस्ट जीत लिया, तो यह हमारे लिए बड़ी बात होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मैच खेल जा रहा है। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक स्मार्ट प्रतिक्रिया देते हुए सभी का दिल जीत लिया। दरअसल, इस दौरान एक सवाल के जवाब पर रोहित भारत की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए और कहा कि 'अगर भारत ने 15 अगस्त को दूसरा टेस्ट जीत लिया, तो यह हमारे लिए बड़ी बात होगी।'
रोहित शर्मा की बेहतरीन पारी के बाद उनकी आईपीएल फ्रेंजाइजी मुंबई इंडियंस ने भी अपने कप्तान के लिए ट्वीट किया और लिखा कि, 'इसे पार्क के बाहर, मैदान पर और बाहर मारना। सलाम, रो'
बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर में, एक पत्रकार ने रोहित से कहा कि यदि भारतीय टीम चार दिनों में जीत हासिल कर लेते हैं, तो यह टीम इंडिया को जश्न मनाने का एक और कारण देगा, क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीट दूसरे टेस्ट का चौथा दिन 15 अगस्त को पड़ रहा है, जिस दिन भारत का स्वतंत्रता दिवस है। इसके जवाब में रोहित ने पहले रिपोर्टर को सलाम किया और फिर कहा, 'अगर ऐसा (भारत ने 15 अगस्त को दूसरा टेस्ट जीत लिया) ऐसा होता है तो यह हमारे लिए बड़ी बात होगी।'
इस दौरान रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि उनकी ये पारी टेस्ट क्रिकेट में खेली गई "सबसे चुनौतीपूर्ण" पारी रहीं। उन्होंने कहा कि, 'मैं सर्वश्रेष्ठ नहीं कहूंगा क्योंकि जब तक आप खेल रहे हैं तब तक आपके पास बहुत सारे अवसर होंगे। लेकिन हां, निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण, सबसे चुनौतीपूर्ण पारी जो मैंने खेली है। मुझे बहुत अच्छा लगा, मैं खुश था जिस तरह से हमने शुरुआत की।' बता दें कि इस मैच में रोहित ने 83 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। रोहित ने केएल राहुल के साथ 126 रनों की सलामी पार्टनरशिप निभाई थी।
ये भी पढ़ें- Lefthanders Day 2021: सचिन तेंदुलकर से लेकर शिखर धवन तक, ये है भारत के फेमस उल्टे हाथ से खेलने वाले क्रिकेटर
IPL के बचे मैचों के लिए UAE पहुंचने लगी टीम, Mumbai Indians ने फोटो शेयर कर दी जानकारी