Ind vs Eng: अबतक ऐसा रहा भारत और इंग्लैंड का टेस्ट सफर, जानें पिछले 2 मैचों में कौन था हीरो और कौन जीरो

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज दोपहर 2.30 बजे से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 227 रनों से हराया था। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी हार का बदला लिया और इंग्लैंड को उससे भी बड़े स्कोर 317 रनों से करारी शिकस्त दी। दोनों टीमें इस वक्त 1-1 की बराबरी पर चल रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2021 4:16 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज दोपहर 2.30 बजे से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (motera stadium) में खेला जाएगा। ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए मैच की बात की जाए तो, पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 227 रनों से हराया था। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी हार का बदला लिया और इंग्लैंड को उससे भी बड़े स्कोर 317 रनों से करारी शिकस्त दी। दोनों टीमें इस वक्त 1-1 की बराबरी पर चल रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा, कि कौन किसपर भारी पड़ेगा। लेकिन उससे पहले हम आपको बताते हैं, पहले 2 टेस्ट मैचों के हीरो कौन थे।

रूट की डबल सेंचुरी ने दिलाई थी इंग्लैंड को पहली जीत
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 5 फरवरी को चेन्नई में शुरू हुआ था। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे। इसके साथ ही जो रूट अपने करियर का पांचवां दोहरा शतक लगाने में कामयाब हुए थे। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 32 बॉलों पर 40 रन अपने नाम किए। भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में जो रूट के बराबर भी स्कोर नहीं कर पाई और 192 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई।

पहले टेस्ट में भारतीय टॉप ऑर्डर रहा फेल 
भारतीय टीम के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा का बल्ला पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शांत रहा। दोनों पारियों में उन्होंने महज 18 रन ही बनाएं। सबसे ज्यादा किसी की बैटिंग की आलोचना हो रही थी, तो वो है टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने 2 पारियों में सिर्फ 1 रन ही बनाया। इसके अलावा अन्य बल्लेबाज भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाएं। पहली पारी में जिन बल्लेबाजों ने कमाल किया था, वो दूसरी पारी में फेल रहे। जहां पहली पारी में शानदार 73 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में सिर्फ 15 रन ही बना पाएं। वहीं, ऋषभ पंत ने पहली पारी में तो कमाल की परफॉर्मेंस देते हुए 91 रन बनाएं, लेकिन दूसरी पारी में वह सिर्फ 11 रन बनाकर एंडरसन का शिकार हो गए। पंत का साथ देने वाले वॉशिंगटन सुंदर ने भी पहली पारी में 85 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

दूसरे टेस्ट में भारत ने किया धमाकेदार कमबैक
12- 16 फरवरी तक खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से करारी शिकस्त दी है। ये भारत की सबसे बड़ी जीत है, क्योंकि इससे पहले भारत ने इतने बड़े रनों के अंतर से इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की थी। इससे पहले भारत नें 1986 में लीड्स में 279 रनों के बड़े लक्ष्य से इंग्लैंड को हराया था। इस जीत के साथ ही भारत इंग्लैंड के बराबर इस सीरीज में आ गई है।

अश्विन थे दूसरे टेस्ट के हीरो
इस टेस्ट मैच में आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी कैरम बॉल और बल्ले दोनों से कमाल करके दिखाया। मैच के दूसरे दिन उन्होंने 43 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी उन्होंने 18 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, बैटिंग की बात की जाए तो, उन्होंने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया और टेस्ट क्रिकेट में अपनी 5वीं सेंचुरी लगाई। अश्विन ने 148 बॉलों पर 106 रन बनाएं, जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल था।

डेब्यू मैच में छाएं अक्षर पटेल
भारत-इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लिश खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए थे। पहली पारी में उन्होंने 20 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट झटके थे। वहीं, इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने 21 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले अक्षर भारत के 6वें गेंदबाज बने हैं।

तीसरी बार आमने-समाने होंगे भारत-इंग्लैंड
अब भारत और इंग्लैंड पूरे दमखम के साथ अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में तीसरी बार भिड़ेंगे। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 2 मैच पहले भी खेले जा चुके हैं। पहला टेस्ट मैच 2001 में खेला गया था। हालांकि ये मैच ड्रॉ हो गया था। वहीं, इसके बाद दूसरा मैच 2012 में हुआ था, जिसमें चेतेश्वर पुजारे में शानदार डबल सेंचुरी मारी थी। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी। अब एक बार फिर भारत और इंग्लैंड अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आमने-समाने होंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम किसपर भारी पड़ेगी।

Share this article
click me!