IND vs ENG: फिर जीरो पर आउट हुए कप्तान कोहली, अपने नाम किया ये अनचाहा रिकॉर्ड

विराट कोहली एक बार फिर जीरो पर आउट हो गए। बेन स्टोक्स की बॉल पर विराट कोहली का कैच विकेट कीपर फोक्स ने पकड़ लिया और वह एक भी रन नहीं बना पाए। कोहली के आउट होने के बाद पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हासिल किया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2021 6:06 AM IST / Updated: Mar 05 2021, 12:30 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट (IND vs ENG, 4th Test) खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन दर्शक विराट कोहली (virat kohli) की कप्तानी पारी देखना चाह रहे थे, लेकिन उन्होंने सभी फैंस को मायूस किया और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। बेन स्टोक्स की बॉल पर कोहली का कैच विकेट कीपर फोक्स ने पकड़ लिया और वह एक भी रन नहीं बना पाए। कोहली के आउट होने के बाद पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। ये कोई पहली बार नहीं है, जब कोहली जीरो पर आउट हुए हैं, इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी वह जीरो पर आउट हो गए थे। 

कोहली के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक विराट कोहली को उनके बेहतरीन रिकॉर्ड्स के लिए जाना जाता है, लेकिन आज उन्होंने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हासिल किया है। दरअसल, आज की पारी को मिलाकर कोहली अब तक 12 बार टेस्ट फॉर्मेट में शून्य पर आउट हुए हैं। पहली बार वे अपने करियर के दूसरे ही टेस्ट मैच में ही जीरो पर आउट हो गए थे। 2011 में विराट को वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रवि रामपाल ने डैरेन सैमी के हाथों कैच आउट कराया था। विराट अपने टेस्ट करियर में 4 मौकों पर पहली गेंद और 4 बार दूसरी गेंद पर आउट हुए हैं। इसके अलावा वे एक बार अपनी पारी के चौथी गेंद और एक बार 11वीं गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए हैं। हाल ही में चेन्नई टेस्ट में भारतीय कप्तान पांचवीं गेंद पर आउट हुए थे और 5 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में वह 8 गेंद खेलकर बेन स्ट्रोक्स का शिकार हुए हैं।

15 महीने से कोहली के शतक के इंतजार में दर्शक
5 मार्च को खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली 2 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते थे और दुनिया के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान भी बन सकते थे। लेकिन इस मैच में भी उनका बल्ला शांत रहा। उन्होंने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। अभी तक उनके नाम 41 टेस्ट सेंचुरी हैं। अगर वो आज की पारी में 17 रन भी बना पाते तो वह बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में 12 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लेते, लेकिन इस पारी में उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया।

इन गेंदबाजों ने कोहली को जीरो पर किया आउट 
1. रवि रामपाल, वेस्टइंडीज
2. बेन हिल्फेनहॉस, ऑस्ट्रेलिया
3. लियाम प्लंकेट, इंग्लैंड
4. जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड
5. मिशेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया
6. सुरंगा लकमल, श्रीलंका
7. स्टुअर्ट ब्रॉड, इंग्लैंड
8. पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया
9. केमार रोच, वेस्टइंडीज
10. अबु जायद, बांग्लादेश
11. मोइन अली, इंग्लैंड
12. बेन स्ट्रोक्स, इंग्लैंड

Share this article
click me!