India vs England: ओवल के मैदान में अंग्रेजों को भारतीय टीम ने हराया, भारत 2-1 से आगे


IND vs ENG 4th Test Day: रविवार को ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम को अपनी गति बनाए रखने और अपनी बढ़त को मजबूत करने की उम्मीद है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2021 10:00 AM IST / Updated: Sep 06 2021, 10:03 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (Eng vs Ind) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन है। भारत की दूसरी पारी 466 रन में ऑलआउट हो गई। भारत ने इंग्लैंड के सामने 368 रन का टारगेट रखा है। चौथे दिन शार्दूल ठाकुर ने 60 और ऋषभ पंत ने 50 रनों की पारी खेली। उमेश यादव ने 25 और जसप्रीत बुमराह ने 24 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली 46 रन बनाकर आउट हुए। जबकि आजिंक्य रहाणे एक बार फिर फ्लाप रहे। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में सधी हुई शुरुआत की लेकिन लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहे। 

भारत ने टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन इंग्लिश टीम दूसरी इनिंग में 210 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इस जीत का श्रेय भारतीय गेंदबाजों को भी जाता है। 
इस टेस्ट में भारत की ओर से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किए। टीम इंडिया की इस जीत के असली हीरो रहे शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने के साथ-साथ तीन बड़े विकेट भी चटकाए। 

पहला दिन
पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम में कप्तान विराट ने 50 रन और शार्दूल ठाकुर ने 57 रन बनाए हैं। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। इंग्लैंड के ओर से क्रिस वोक्स को 4 विकेट मिले हैं। वहीं, ओली रॉबिन्सन ने 3, जेम्स एंडरसन ने 1 और क्रेग ओवरटन ने 1 विकेट लिया। उधर, पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज रोरी बर्न्स 5 रनों पर, हसीब हमीद शून्य पर आउट हुए। वहीं, कप्तान जो रूट 21 रन बनाकर चलता हुए। पहले दिन भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट हासिल किया।

दूसरा दिन
दूसरे दिन मैदान पर इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। हालांकि पूरी टीम 290 रनों पर सिमट गई। इसके बाद भारत की दूसरी पारी की शुरूआत हुई। भारत की ओर से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा बुमराह और जडेजा ने 2-2 और शार्दुल और सिराज ने 1-1 विकेट लिया। दूसरे दिन का स्टंप उखड़ने तक भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए थे। हालांकि, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंडियन टीम 56 रनों से पीछे थी।

तीसरा दिन 
तीसरे दिन की शुरुआत रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की। दोनों ने बेहतरीन पार्टनरशिप निभाई। एक तरफ जहां रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा और अपने टेस्ट करियर का 8वां लगया। वहीं, केएल राहुल ने भी 46 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की 31वीं फिफ्टी लगाई और 61 रनों की पारी खेली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान में 270 रन बना लिए थे। भारत की लीड 171 रनों की हो गई है। 

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज  में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर चल रही है। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था। वहीं, दूसरे मैच में भारत ने जीत दर्ज की और तीसरा मैच इंग्लैंड ने 1 पारी और 76 रनों से जीत लिया था। 2 सितंबर से शुरु हुए चौथे टेस्ट मैच में दोनों टीमें जीत दर्ज कर बढ़त बनाना चाहती है।

भारतीय टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की टीम
रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।

ये भी पढ़ें- रोहित ने छक्का मार कर जड़ा विदेशी मैदान में पहला शतक, जानिए क्या-क्या बने रिकॉर्ड

Paralympics में भारत की सबसे बड़ी जीत: रियो में भेजे जितने खिलाड़ी, टोक्यो में जीते उतने ही मेडल

ऐ मेरी ज़मीं महबूब मेरी: 5 साल US में रही ये इंटरनेशनल गोल्फर; अब भारत में पाल रही गायें; कर रही खेती-किसान

Share this article
click me!