फैंस के लिए बुरी खबर: India-England T20I सीरीज पर कोरोना की मार, स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री बैन

16 मार्च को अहमादाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टी20 मैच में फैंस की एंट्री एक बार फिर बैन कर दी गई। कोरोना के चलते गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2021 3:04 AM IST / Updated: Mar 16 2021, 09:44 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: मंगलवार यानी की 16 मार्च को अहमादाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले दर्शकों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मैच के दौरान स्टेडियम में फैंस की एंट्री एक बार फिर बैन कर दी गई। कोरोना के चलते गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। इसके तहत भारत इंग्लैंड सीरीज के आखिरी तीन टी20 मुकाबले दर्शकों के बिना ही खेले जाएंगे। वहीं, जिन लोगों ने पहले से ही मैच की टिकट खरीद ली है, उनके पैसे वापस करने के लिए पॉलिसी बनाई जाएगी। साथ ही जिन लोगों को कॉम्पलिमेंट्री टिकट दी गई उनसे स्टेडियम नहीं आने की रिक्वेस्ट की गई है। 

1 साल बाद हुई थी दर्शकों की एंट्री
लगभग 1 साल से स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट का मजा लेने वाले फैंस का इंतजार भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में खत्म हुआ था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वैसे तो एक साथ 1.32 लाख लोग बैठकर मैच का लुत्फ ले सकते हैं। लेकिन कोरोना के चलते 50 फीसदी लोगों को मैच देखने की अनुमति दी गई थी।  4 मैचों में दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दी गई थी। बता दें कि दूसरे टी20 मैच के दौरान मैदान में 67 हजार दर्शक मौजूद थे। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग तक भूल गए थे और मास्क भी नहीं लगाया था। सिर्फ रविवार को देश में कोरोना के 25320 नए मामले आए थे, जिसे देखते हुए दर्शकों एक बार फिर मैदान में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

मैच शेड्यूल
तीसरा टी 20 - 16 मार्च
चौथा टी 20 - 18 मार्च
5 वां टी 20 - 20 मार्च

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच 16 मार्च को मोटेरा में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 सीरीज के मैचों की टाइमिंग की बात करें तो भारतीय समयानुसार सभी मुकाबले शाम सात बजे से शुरू होंगे। टीवी पर इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार नेटवर्क पर होगी।

Share this article
click me!