Ind vs Eng: भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से दी मात, भारत दूसरी बार 2 दिन में जीता; सीरीज में 2-1 से आगे

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंडिया की टीम मजबूत स्थिति में है। भारत ने मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी में 81 रन पर ढेर कर दिया। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 5, अश्विन ने 4 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट झटका। अब भारत को यह टेस्ट जीतने के लिए सिर्फ 49 रन चाहिए। 

स्पोर्ट्स डेस्क : अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भारत को सिर्फ 45 रन का लक्ष्य दिया था, इसे भारत ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इससे पहले इंग्लैंड की 112 रन की पहली पारी के जवाब में भारत ने 145 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड दूसरी पारी में सिर्फ 81 रन पर ढेर हो गया। यह भारत के खिलाफ उसका सबसे कम स्कोर है। 

दूसरी बार दो दिन में जीता भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया। यह अब तक दूसरा टेस्ट है, जब भारत सिर्फ दो दिन में जीता हो। इससे पहले भारत ने 2018 में अफगानिस्तान को बेंगलुरु टेस्ट में 2 दिन में हराया था। वहीं, पूरे इतिहास की बात करें 144 साल में 22 बार ऐसा हुआ है।

संक्षिप्त स्कोर
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा टेस्ट खेला गया। मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 रन पर बनाए थे। इसके जवाब में भारत पहली पारी में सिर्फ 145 रन बना सका। टीम इंडिया को सिर्फ 33 रन की बढ़त मिली। भारतीय टीम में रोहित शर्मा के अलावा कोई भी खिलाड़ी 50 रनों तक भी नहीं पहुंच पाया। सिर्फ रोहित शर्मा ने ही 66 रन बनाए। हालांकि, भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को 81 रन पर ढेर करके मजबूत स्थिति बना ली थी। 

Latest Videos

दूसरी पारी में स्टोक्स ने बनाए 25 रन
वहीं, इंग्लैंड दूसरी पारी में अभी तक कुछ खास नहीं कर सका। इंग्लैंड 81 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन स्टोक्स ने बनाए। उन्होंने 25 रन की पारी खेली। वहीं, जो रूट सिर्फ 19 रन बना सके। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना सका। 

भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने अपना सबसे कम स्कोर बनाया

रनकहांकब
81अहमदाबाद2020/21
101द ओवल1971
102मुंबई1979/80
102लीड्स1986
112अहमदबाद2020-21

    
 भारत पहली पारी में 145 रन पर सिमटा
तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने 3 विकेट खोकर 99 रन से अपनी पारी की शुरुआत की। इस दौरान रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर मौजूद थे। दूसरे दिन रोहित ने सिर्फ 9 रन बनाए और 66 रन पर लीच का शिकार हो गए। वहीं, रहाणे ने 1 रन से अपनी पारी की शुरुआत की थी, वह भी दूसरे दिन सिर्फ 6 रन बना पाए और लीच का शिकार हो गए। रोहित और रहाणे के अलावा दूसरे दिन बैटिंग करने आए ऋषभ पंत सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए। पहली पारी में 3 विकेट लेने आर अश्विन भी बैटिंग में कमाल नहीं कर पाए और 17 रन बनाकर रूट का शिकार हो गए। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल बिना खाता खोले आउट हो गए। आखिरी बल्लेबाज के रूप में आए इशांत शर्मा 10 रन, तो जसप्रीत बुमराह 1 रन ही बना पाए। इस तरह पूरी भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह दूसरे दिन 46 रन पर ढेर हो गई।

 

रूट और लीच ने कराया इंग्लैंड को कमबैक 
इंग्लैंड ने मैच में शानदार वापसी की। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने  सबसे ज्यादा 5 और जैक लीच ने 4 विकेट लिए। वहीं, जोफ्रा आर्चर ने 1 विकेट अपने नाम किया। 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं चला कप्तान का बल्ला
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट रे पहले दिन सिर्फ 27 रन बनाए और वह लीच का शिकार हो गए। इसके साथ ही लंबे से उनका शतक का सूखा अब भी बरकरार है। वैसे इस स्टेडियम में विराट पहले भी टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच में भी विराट ने पहली पारी में 19 और दूसरी पारी में 14 रन बनाए थे।

भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)
डोमिनिक सिबली, जक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts