India vs Ireland 1st T20I में नहीं दिखी जम्मू एक्सप्रेस कि वह रफ्तार, केवल 7 बॉलों में सिमट गया डेब्यू मैच

India vs Ireland 1st T20I: भारत और आयरलैंड के बीच रविवार को पहला t20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। जिसमें भारत ने जीत दर्ज की लेकिन भारत की ओर से डेब्यू करने वाले उमरान मलिक केवल 7 बॉल ही डाल पाए।

Asianet News Hindi | Published : Jun 27, 2022 2:44 AM IST / Updated: Jun 27 2022, 08:15 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : रविवार 26 जून 2022 को डब्लिन में भारत और आयरलैंड (Ind Vs Ire ) के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला हुआ। हालांकि, बारिश के कारण खेल काफी प्रभावित हुआ और 20 की जगह केवल 12-12 ओवर का मैच हो पाया। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से जम्मू एक्सप्रेस नाम से मशहूर उमरान मलिक (umran Malik) ने डेब्यू किया। हालांकि, उनकी डेब्यू परफॉर्मेंस उतनी प्रभावशाली नहीं रही, ना ही उनकी गेंद में वह रफ्तार दिखी जो आईपीएल के मंच पर देखी गई थी। आइए आपको बताते हैं कि उमरान मलिक ने इस मैच में क्या किया...

पहले मैच में उमरान मलिक की परफॉर्मेंस
भारत और आयरलैंड बीच हुए पहले t20 इंटरनेशनल में उमरान मलिक को छठवें ओवर में गेंदबाजी करने का मौका मिला। हालांकि वह सिर्फ 1 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए। लेकिन उन्हें उस तरह की शुरुआत नहीं मिली जिसकी उम्मीद फैंस उनसे कर रहे थे। दरअसल, उन्होंने अपने इस ओवर में एक वाइड गेंद समेत कुल 7 गेंदे फेंकी और 14 रन दिए। साथ ही उन्होंने इसमें कोई विकेट भी नहीं लिया। इस दौरान उनकी सबसे तेज गति की गेंद भी 148 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। जबकि आईपीएल में उन्होंने 150 से ज्यादा की गति से गेंदबाजी की थी।

पहला मैच जीता भारत 
भारत ने दो मैचों की t20 सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। इसके बाद जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 9.2 ओवर में ही 111 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। अब दोनों के बीच दूसरा और आखिरी मुकाबला 28 जून को खेला जाएगा।

कौन है उमरान मलिक 
बता दें कि उमरान मलिक जम्मू-कश्मीर के रहने वाले तेज गेंदबाज है। आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं और अपनी तूफानी गेंदबाजी के चलते वह हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन 1 नहीं तीन से चार बार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। इस सीजन उन्होंने 14 मैच में 22 विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें

टेस्ट मैच खेलने इंग्लैंड गए रोहित शर्मा हुए कोरोना संक्रमित, BCCI की मेडिकल टीम कर रही देखरेख

Ranji Trophy 2022: मध्य प्रदेश ने पहली बार जीता रणजी ट्राफी का खिताब, 41 बार के चैंपियन मुंबई को हराया

Read more Articles on
Share this article
click me!