IND vs NZ 1st Test Day 4: डेब्यू मैच में शतक और अर्धशतक जमाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनें श्रेयस अय्यर

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2021 8:37 AM IST / Updated: Nov 28 2021, 03:50 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक बार फिर कमाल किया है। उन्होंने चौथे दिन के दूसरे सत्र में अपना अर्धशतक पूरा किया। श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में 109 गेंदों पर 5 चौकों की सहायता से अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में शानदार शतक जमाया था। 

अय्यर कई दिग्गजों से ऊपर: 

अय्यर डेब्यू टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक जमाने का कमाल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। डेब्यू मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने का कारनामा तो दो भारतीय बल्लेबाज कर चुके हैं लेकिन डेब्यू टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक अब तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं जमा पाया था। भारत की ओर से दिलावर हुसैन और सुनील गावस्कर ये कारनामा कर चुके हैं। 

भारत में ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर बने अय्यर: 

इसके अलावा अय्यर ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वे भारत में डेब्यू टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक जमाने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक भारत ने ये कारनामा अंजाम दे चुके हैं। 

टेस्ट डेब्यू में भारत की ओर से प्रत्येक पारी में 50+ स्कोर: 

दिलावर हुसैन 59 और 57 बनाम इंग्लैंड कोलकाता 1933/34
सुनील गावस्कर 65 और 67* बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 1970/71
श्रेयस अय्यर 105 और 50* बनाम न्यूजीलैंड कानपुर 2021/22 

भारत में टेस्ट डेब्यू में शतक और अर्धशतक जमाने वाले तीसरे क्रिकेटर: 

गॉर्डन ग्रीनिज 93 और 160 बनाम भारत 1974
एलेस्टेयर कुक 60 और 104* बनाम भारत 2006 
श्रेयस अय्यर 105 और 65 बनाम न्यूजीलैंड 2021

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ 1st Test Day 4: गेंदबाजों ने कराई मैच में न्यूजीलैंड की वापसी, भारतीय कप्तान और उपकप्तान दोनों आउट

IPL 2022 : पंजाब किंग्स को अपने किसी खिलाड़ी पर भरोसा नहीं, मेगा ऑक्शन से पहले मिली ये अहम जानकारी

COVID-19: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच 2 वनडे मैच स्थगित

Read more Articles on
Share this article
click me!