IND vs NZ 2nd Test: भारत ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रन से हराकर मैच जीता, सीरीज 1-0 से नाम की

Published : Dec 06, 2021, 09:58 AM ISTUpdated : Dec 06, 2021, 10:55 AM IST
IND vs NZ 2nd Test: भारत ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रन से हराकर मैच जीता, सीरीज 1-0 से नाम की

सार

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने न्यूजीलैंड को चौथे दिन के पहले सत्र में रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के रूप में पहला झटका दिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 372 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की है। मैच के चौथे दिन भारत ने न्यूजीलैंड के शेष 5 विकेट 27 रन के अंतराल में ही झटककर हरा दिया। भारत ने 45 मिनट में ही न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले भारत की सबसे बड़ी जीत 337 रनों की थी। भारत की ओर से इस मैच में जयंत यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट हासिल किए। 1 विकेट अक्षर पटेल के खाते में गया और 1 कीवी बल्लेबाज (टॉम ब्लंडेल) रन आउट हुआ। 

मुंबई टेस्ट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जमाने वाले मयंक अग्रवाल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं रविचंद्रन अश्विन को पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के पुरस्कार से नवाजा गया। 

मैच शुरू होते ही जयंत ने दिखाया जलवा: 

न्यूजीलैंड का स्कोर 165 रन ही हुआ था कि टीम को काइल जैमिसन (शून्य) और टीम साउदी (शून्य) के रूप में एक ही ओवर में दो झटके और लग गए। कीवी पारी के 54वें ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर जयंत ने विकेट लेकर जयंत ने विरोधियों को हार की तरफ धकेल दिया। चौथे दिन भारत की ओर से शुरुआत तीनों विकेट जयंत यादव के खाते में गए। कीवी टीम के खाते में दो रन ही जुड़े थे कि जयंत ने विलियम समरविल (1 रन) को आउट कर पारी का अपना चौथा शिकार बनाया। इसी स्कोर पर अश्विन ने तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज हैनरी निकोल्स (44 रन) को आउट कर न्यूजीलैंड पारी को समेट दिया। 

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 540 रनों का विशाल लक्ष्य: 

इससे पूर्व न्यूजीलैंड टीम ने मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए थे। तब हैनरी निकोल्स 36 रन और रचिन रवींद्र 2 रन बनाकर नाबाद रहे थे। भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 62 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 276/7 पर घोषित की थी। 

इस खबर में अपडेट जारी है...

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11