न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमी में पहला ओवर फेंकते ही बुमराह ने बनाया रिकॉर्ड

Published : Jul 09, 2019, 05:50 PM ISTUpdated : Jul 10, 2019, 03:51 PM IST
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमी में  पहला ओवर फेंकते ही बुमराह ने बनाया रिकॉर्ड

सार

2019 के सेमीफाइनल मैच में इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बुमराह वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

मैनचेस्टर. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल मैच में इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बुमराह वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वे अबतक 9 मेडन ओवर फेंक चुके हैं। इससे पहले भी इसी वर्ल्डकप में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने 8 ओवर मेडन फेंके थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने 6-6 मेडन ओवर डाले थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने अब तक 5-5 ओवर मेडन डाले हैं। 


टीम इंडिया से किसने कितने मेडन ओवर किए

इस वर्ल्ड कप में अब तक भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा मेडन ओवर किए हैं. वह वर्ल्ड कप में 9 मेडन ओवरों के साथ टॉप पर हैं. उनके अलावा भारत की तरफ से कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 और भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या ने 1-1 ओवर मेडन ओवर डाले हैं. इस तरह पूरी भारतीय टीम मिलकर 6 मेडन ओवर फेंक पाई है।

PREV

Recommended Stories

WPL 2026 Points Table: RCB को फायदा, MI को झटका; 5 मैचों के बाद अंक तालिका में बड़ा उलटफेर
Shikhar Dhawan ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना छापते हैं करोड़ों रुपए, कमाई देख कहेंगे-OMG!