न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमी में पहला ओवर फेंकते ही बुमराह ने बनाया रिकॉर्ड

2019 के सेमीफाइनल मैच में इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बुमराह वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

Sushil Tiwari | Published : Jul 9, 2019 12:20 PM IST / Updated: Jul 10 2019, 03:51 PM IST

मैनचेस्टर. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल मैच में इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बुमराह वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वे अबतक 9 मेडन ओवर फेंक चुके हैं। इससे पहले भी इसी वर्ल्डकप में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने 8 ओवर मेडन फेंके थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने 6-6 मेडन ओवर डाले थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने अब तक 5-5 ओवर मेडन डाले हैं। 


टीम इंडिया से किसने कितने मेडन ओवर किए

Latest Videos

इस वर्ल्ड कप में अब तक भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा मेडन ओवर किए हैं. वह वर्ल्ड कप में 9 मेडन ओवरों के साथ टॉप पर हैं. उनके अलावा भारत की तरफ से कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 और भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या ने 1-1 ओवर मेडन ओवर डाले हैं. इस तरह पूरी भारतीय टीम मिलकर 6 मेडन ओवर फेंक पाई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...