U-19 Asia Cup IND vs PAK: भारत के खिलाफ अंतिम गेंद पर जीता पाकिस्तान, बल्लेबाजों की नाकामी पड़ी भारी

अंडर 19 एशिया कप 2022 (Under 19 Asia Cup 2022) में शनिवार को पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) को 2 विकेट से हरा दिया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: अंडर 19 एशिया कप 2022 (Under 19 Asia Cup 2022) में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने आठ विकेट खोकर 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर 240 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।

पाकिस्तान की ओर से मुहम्मद शहजाद (Muhammad Shehzad) ने 105 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जमाए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। पाक की ओर से अंतिम ओवरों में अहमद खान ने 19 गेंदों में 29 रनों की नाबाद पारी खेल जीत में अहम योगदान दिया। भारत की ओर से राज बावा ने 4 विकेट लिए। 

Latest Videos

इससे पूर्व पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया 49 ओवरों में केवल 237 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की ओर से सर्वाधिक आराध्या यादव ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। इसके अलावा हरनूर पन्नू ने 46 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज पारी में कोई खास असर नहीं छोड़ पाया। 14 के स्कोर पर ही भारतीय टीम अपने 3 विकेट खो चुकी थी। टीम इंडिया पूरे ओवर तक नहीं खेल सकी।

 जीशान जमीर की दमदार गेंदबाजी 

पाकिस्तान की ओर से जीशान जमीर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। उनकी गेंदबाजी की वजह से ही टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। उन्होंने 6 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट झटके। भारत को एक पर पहला झटका जमीर ने ही दिया था। इसके बाद भी जीशान भारतीय टीम को लगातार झटके देते रहे। पाकिस्तान की ओर से आवेश अली ने 2 विकेट लिए। वहीं कासिम अकरम और माज अहमद सदाकत के खाते में 1-1 विकेट आया। 

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश 

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश किया। टीम का प्रदर्शन पिछले मैच के मुकाबले बिल्कुल विपरित नजर आया। पिछले मैच में जहां बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए थे तो वहीं इस मैच में बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरसते नजर आए। कप्तान यश ढुल खाता भी नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर जीशान का शिकार बन गए। ओपनर अंगक्रिश रघुवंशी भी खाता नहीं खोल पाए। टीम के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए।  

ऐसे हुआ भारत के विकेटों का पतन:  

विकेट - रन (बल्लेबाज, ओवर) 

1 - 1 (अंगक्रिश रघुवंशी, 0.4 ओवर)
2 - 14 (शेक रशीद 2.2 ओवर)
3 - 14 (यश ढुल, 2.3 ओवर)
4 - 41 (निशांत सिंधु 7.4 ओवर)
5 - 96 (हरनूर पन्नू, 18.5 ओवर)
6 - 134 (राजंगद बावा , 32.2 ओवर)
7 - 184 (कौशल तांबे, 41.5 ओवर)
8-202 (विकी ओस्तवाल 44.5 ओवर)
9-204 (आराध्या यादव 45.3 ओवर)
10 - 237 (राजवर्धन हैंगरगेकर, 48.6 ओवर) 

अंडर-19 टीमों के 50 ओवर फॉर्मेट वाले एशिया कप का आयोजन इस बार यूएई (UAE) में हो रहा है। भारत ने एशिया कप में शानदार शुरुआत की थी और पहले ही मैच में यूएई अंडर 19 टीम को बड़े अंतर से हराया था। जबकि पाकिस्तान ने भी अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को मात दी थी। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट खेलना बहुत चुनौतीपूर्ण है, लेकिन साथ ही रोमांचक भी है: राहुल द्रविड़

IND vs SA: जंग शुरू होने पहले ही दबाव में विरोधी कप्तान, कहा- हमें बस इसका फायदा होगा कि हम घर में खेलेंगे

IND vs SA: ये हो सकती है भारत की अंतिम एकादश, डेब्यू मैच में शतक जमाकर भी बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts