IND vs RSA: टेस्ट मैच के तीसरे दिन टला बड़ा हादसा, जा सकती थी इस अफ्रीकी खिलाड़ी की जान

Published : Oct 21, 2019, 06:34 PM ISTUpdated : Oct 21, 2019, 06:49 PM IST
IND vs RSA: टेस्ट मैच के तीसरे दिन टला बड़ा हादसा, जा सकती थी इस अफ्रीकी खिलाड़ी की जान

सार

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उमेश यादव का बाउंसर लगने के बाद अचेत हो गए और अब इस मैच में आगे नहीं खेल सकेंगे। एल्गर बाउंसर से चोटिल होने वाले पहले खिलाड़ी नहीं है

रांची. दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उमेश यादव का बाउंसर लगने के बाद अचेत हो गए और अब इस मैच में आगे नहीं खेल सकेंगे। एल्गर बाउंसर से चोटिल होने वाले पहले खिलाड़ी नहीं है इससे पहले भी कई खिलाड़ी बाउंसर लगने से चोटिल हो चुके हैं। इनमें से कई को तो चोट से उबरने के बाद क्रिकेट से सन्यास भी लेना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फ्लिप ह्यूज की बाउंसर लगने से ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद आईसीसी ने हेलमेट के स्ट्रक्चर में भी बदलाव किया था। 

चाय ब्रेक से पहले एल्गर ने यादव की शार्टपिच गेंद को खेलने की कोशिश की जो उनके कान के ऊपर से गई और वह मैदान पर ही गिर गए । उन्हें चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी। वह उस समय 29 गेंद पर 16 रन बनाकर खेल रहे थे ।

दक्षिण अफ्रीका के मीडिया मैनेजर ने एक बयान में कहा ,‘‘ डीन एल्गर की स्थिति का आकलन किया जा रहा है । जैसे ही कोई ताजा जानकारी होगी, मैं आप तक पहुंचा दूंगा । मैच रैफरी ने उनके विकल्प के तौर पर थ्यूनिस डि ब्रून को खिलाने पर मंजूरी दे दी है ।’’

इससे पहले आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन लाडर्स पर एशेज टेस्ट में स्टीव स्मिथ की जगह और वेस्टइंडीज के जर्मेन ब्लैकवुड भारत के खिलाफ डेरेन ब्रावो की जगह इसी तरह खेले थे।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा