IND vs RSA: रांची टेस्ट के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम में दिखे धोनी, ये थी वजह

चौथे टेस्ट के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में नजर आए। धोनी यहां झारखंड के स्पिनर शाबाज नदीम से मिलने आए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2019 1:06 PM IST

रांची. भारत ने अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच भी पारी के अंतर से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। मैच के चौथे दिन सिर्फ 2 ओवर ही फेंके गए और अफ्रीका ने अपने दोनों विकेट गंवा दिए। इस दौरान टेस्ट से सन्यास ले चुके पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में नजर आए। धोनी यहां झारखंड के स्पिनर शाबाज नदीम से मिलने आए थे। 

कोहली शास्त्री ने किया स्वागत
धोनी के ड्रेसिंग रूम में आने पर टीम के कप्तान कोहली और कोच शास्त्री ने उनका स्वागत किया। धोनी की मौजूदगी पर पूछे गए सवाल के जवाब में कोहली ने कहा कि "वे यहां ड्रेसिंग रूम में हैं। आइए और उन्हें हेलो कहिए।" इसके अलावा कोच शास्त्री ने धोनी के साथ फोटो शेयर कर के लिखा "शानदार सीरीज जीत के बाद एक महान भारतीय को उनके घर में देखना अच्छा लगता है।" टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में धोनी झारखंड के स्पिन गेंदबाज शाबाज नदीम से मिलने आए थे। नदीम ने इसी मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है। 

Latest Videos

फिलहाल ब्रेक पर हैं धोनी
देश के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक धोनी फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से पहले ही सन्यास ले लिया था और फिलहाल सीमित ओवर के मैचों में भी टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। धोनी इसी साल के अंत तक दिसंबर के महीने में वापसी कर सकते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले