IND vs SA, 1st T20I:आवेश खान ने फेंकी ऐसी यॉर्कर गेंद, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज के बैट के हुए दो टुकड़े

IND vs SA 2022: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार को पांच मैचों की t20 सीरीज का पहला मुकाबला हुआ। इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन भारतीय गेंदबाज ने ऐसी बॉल फेंकी की साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज का बल्ला ही टूट गया।

Asianet News Hindi | Published : Jun 10, 2022 3:08 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट में सबसे सटीक गेंदबाजी अगर किसी को कहा जाता है तो वह होती है यॉर्कर गेंद (yorker ball)। जिसे खेलना बल्लेबाजों के लिए बेहद कठिन होता है। भारत में भी इस तरह से एक और यॉर्कर गेंदबाज उभरता नजर आ रहा है। जसप्रीत बुमराह के बाद आवेश खान (Avesh Khan) भी अपनी यॉर्कर गेंद से खासा प्रभावित कर रहे हैं। गुरुवार को साउथ अफ्रीका (IND vs SA 2022) के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन आवेश खान की यॉर्कर गेंद गेंद पर रेसी वेन डर डुसेन (Rassie van der Dussen) का बल्ला ही टूट गया।

पहले टी20 इंटरनेशनल की दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका जब बल्लेबाजी कर रही थी, तो 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर आवेश खान ने यॉर्कर गेंद डाली। जिसे रेसी वेन डर डुसेन ने कवर की तरफ खेला। लेकिन इस दौरान आवेश खान की बॉल इतनी सटीक लगी कि डुसेन का बल्ला ही टूट गया। इस ओवर में आवेश खान ने पहली 3 गेंदों में शानदार गेंदबाजी की और यॉर्कर गेंद डालकर एक भी रन खिलाड़ी को बनाने नहीं दिया। उस समय डुसेन 22 रन पर खेल रहे थे इसके बाद उन्होंने नाबाद 75 रन बनाए और अपनी टीम को जीत की ओर ले गए। 

आवेश खान की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो उन्होंने 4 ओवर में 35 रन दिए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने एक भी विकेट नहीं चटका पाए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 43 रन दिए और अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 40 रन दिए।

इस मैच की बात की जाए तो गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। जिसमें ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। हालांकि, जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 19.1 ओवर में ही भारत के दिए लक्ष्य को हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान, इन 3 टीमों पर भी संकट के बादल, जानें क्या है वजह?

India vs South Africa T20 series: डुसैन व मिलर की शानदार बल्लेबाजी, SA ने भारत को हराया

Share this article
click me!