IND vs SA 2nd T20: पहली हार के बाद कमबैक की तैयारी में भारत, इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका

Published : Jun 12, 2022, 07:00 AM IST
IND vs SA 2nd T20: पहली हार के बाद कमबैक की तैयारी में भारत, इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका

सार

India vs South Africa 2nd T20: पांच मैचों की T20I सीरीज के दूसरे मैच में रविवार, 12 जून को भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगी। ये मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों भारत में भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज (t20 series 2022) खेली जा रही है। जिसका दूसरा मैच रविवार, 12 जून को कटक में खेला जाएगा। इस मैच में एक तरफ जहां भारत अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर करना चाहेगी, तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली जीत के बाद काफी उत्साहित है और वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।

2015 में कटक के इसी स्टेडियम में हुआ था मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में साल 2015 में भी t20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था। जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 92 रन ही बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 17 बॉल रहते हुए ही यह मैच अपने नाम कर लिया था। अब धोनी की टीम की हार का बदला ऋषभ पंत 12 जून को होने वाले मैच में लेना चाहेंगे।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है प्लेइंग-11 में मौका 
9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने 212 रनों का बड़ा लक्ष्य साउथ अफ्रीका की टीम को दिया था. लेकिन कमजोर गेंदबाजी के चलते टीम साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को रन बनाने से नहीं रोक पाई थी। ऐसे में दूसरे मैच में टीम किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी। ऐसी में गेंदबाजी में बदलाव देखा जा सकता है। टीम में आईपीएल में धमाल मचाने वाले उमरान मलिक या अर्शदीप सिंह में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है।

भारत के संभावित प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक। 

साउथ अफ्रीका के संभावित प्लेइंग-11
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वान डेर डूसन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज शम्सी।

यह भी पढ़ें टीम इंडिया के यंग क्रिकेटर ईशान किशन की गर्लफ्रेंड की देखें 8 सबसे ग्लैमरस PHOTOS

इस फार्म का अंडा और चिकन खाते है एमएस धोनी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

PREV

Recommended Stories

Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका
विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल