India vs South Africa 2nd T20: क्लासेन की विस्फोट पारी की बदौलत घर में दूसरा मैच भी हारा भारत

India vs South Africa 2nd T20: पांच मैचों की T20I सीरीज का दूसरा मैच रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम सीरीज के दूसरे मैच में भी असफल रही। घरेलू पिच पर भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : घरेलू पिच पर भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका से टी20 मैच खेल रही है। हालांकि, पांच मैचों की सीरीज में भारत की शुरूआत सही नहीं है। भारतीय टीम लगातार दूसरा मैच रविवार को हार गई। भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टी-20 सीरीज (t20 series 2022) के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को चार विकेट से हरा दिया। हेनरिक क्लासेन ने आतिशी पारी खेलते हुए 46 गेंदों पर शानदार 81 रन बनाएं। साउथ अफ्रीकन 2-0 से बढ़त ले चुके हैं। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी चुना, 6 विकेट गंवाकर बनाएं 148 रन

Latest Videos

भारत ने टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी चुना। भारतीय बल्लेबाजों ने छह विकेट गंवाकर 148 रन बनाएं। सलामी बल्लेबाज के पहले ही ओवर में आउट होने के बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने मजबूत साझेदारी निभाई। ईशान किशन ने 3 सिक्सर, दो चौक्कों की सहायता से 21 गेंदों पर 34 रन बनाएं। जबकि अय्यर ने दो चौकों और दो सिक्सर की सहायता से 40 रन बनाएं। हालांकि, इस जोड़ी के आउट होने के बाद मध्यमक्रम लड़खड़ा गया। ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल ने पारी संभाली। दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ 30 रन तो हर्षल पटेल ने 12 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाज अंत तक आउट नहीं हुए। 

दस गेंद रहते जीत गई दक्षिण अफ्रीका की टीम 

भारत के दिए लक्ष्य को पाने के लिए उतरे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज भी शुरूआत में लड़खड़ाए। गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ताबड़तोड़ तीन विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया। हालांकि, एक छोर पर टेम्बा बावुमा टिका ही रह गया। रविवार का दिन हेनरिक क्लासेन का था। टेम्बा और क्लासेन ने चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी निभाई। दोनों ने 41 गेंद खेलते हुए 64 रन बनाकर टीम को सेफ जोन में पहुंचाया। टेम्बा बावुमा के 35 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद क्लासेन जमे रहे। क्लासेन ने 81 रनों की पारी खेलते हुए साउथ अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचा दिया। रहा सहा कसर डेविड मिलर ने पूरा कर दिया। मिलर ने नॉट आउट 20 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। छह विकेट गंवाकर अफ्रीका ने 18.2 ओवर्स में 149 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीतने के साथ सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। 

यह भी पढ़ें: 

टीम इंडिया के यंग क्रिकेटर ईशान किशन की गर्लफ्रेंड की देखें 8 सबसे ग्लैमरस PHOTOS

इस फार्म का अंडा और चिकन खाते है एमएस धोनी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'