
स्पोर्ट्स डेस्क : इस समय भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज (t20 series 2022) खेली जा रही है। जिसमें भारत को पहले दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन तीसरे मैच में उसने कमबैक करते हुए शानदार जीत दर्ज की। लेकिन अब भी भारत 2-1 से इस सीरीज में पिछड़ रहा है। ऐसे में भारतीय टीम इस t20 सीरीज को बराबरी पर करने के लिए शुक्रवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना मोर्चा खोलने के लिए तैयार है। तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका भी पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरेगी और इस मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन किस पर भारी पड़ता है।
भारत के लिए शुभ संकेत
दरअसल पिछले मैच में जीत के बाद भारत ने अपने घर में सात मैचों में दक्षिण अफ्रीका को दूसरे मैच में हराया है। जबकि 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अभी तक दोनों टीमों के बीच हुए 18 टी-20 मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी है और उसे 10 मैचों में जीत मिली है, जबकि साउथ अफ्रीका केवल आठ मुकाबले की जीत पाया है।
क्या इस मैच में मिलेगा उमरान और अर्शदीप को मौका
आईपीएल 2022 में अपने शानदार परफॉर्मेंस से भारतीय टीम में शामिल हुए उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह अभी भी अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत इन 2 युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताकर उन्हें टीम में मौका देता है या फिर भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल की जोड़ी पर ही दोबारा विश्वास करता है।
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान/उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।
साउथ अफ्रीका
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रॉसी वैन डर डूसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी।
ये भी देखें : धोनी से लेकर कोहली तक, ऐसे दिखते है 11 फेमस इंडियन क्रिकेटर्स के पापा, एक ने निभाया मां का भी फर्ज
अपनी खूबसूरती से इंटनेट पर तहलका मचाती हैं सचिन तेंदुलकर के बेटी, देखें सारा की 10 सबसे ग्लैमरस फोटो