भारत ए के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर अनऑफिशियल 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने वाले युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने शानदार प्रदर्शन किया और इस सीरीज में सबसे ज्यादा 227 रन अपने नाम किए।
स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई में हाल ही में साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया है। जिसमें लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे मिडिल ऑर्डर बैट्समैन हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को टीम में शामिल किया है। टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका ए दौरे (IND VS SA a test series) पर कमाल का प्रदर्शन किया है। इसके बाद सीनियर टेस्ट क्रिकेट में भी उनके प्लेइंग 11 में शामिल होने की उम्मीद है। आइए आपको बताते हैं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हनुमा विहारी ने कैसी पारी खेली...
SA के खिलाफ बनाएं सबसे ज्यादा रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुने गए हनुमा विहारी ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सिलेक्टर्स को करार जवाब दिया। इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 3 अनऑफिशियल मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 227 रन अपने नाम किए। हालांकि, ये सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई, लेकिन इस प्लेयर ने अपने बल्ले से खूब रनों की बारिश की। इस टेस्ट सीरीज में हनुमा विहारी ने 5 पारियों में 3 अर्धशतक ठोके और दो बार वो नाबाद रहे।
हनुमा विहारी की धुआंधार पारी
पहला टेस्ट - 25(53)
54(164)
दूसरा टेस्ट- 72*(116)
63(170)
तीसरा टेस्ट- 13*(15)
चोटिल होने के बाद टीम से हुए बाहर
हनुमा विहारी ने पिछले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन इस टेस्ट के बाद से ही वह भारतीय टीम की प्लेइंग XI से लगातार बाहर चल रहे हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में तो उन्हें टेस्ट टीम में भी जगह नहीं मिली। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
रहाणे की जगह ले सकते हैं विहारी
हनुमा विहारी के हाल ही प्रदर्शन को देखते हुए लगता है, कि वह बिल्कुल फॉर्म में हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से ही उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। वहीं, कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। अब देखना ये है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ इस खिलाड़ी का कैसे इस्तेमाल करते हैं।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिधिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
स्टैंडबाय : नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।
ये भी पढ़ें- Ashes, 1st Test: क्रिकेट मैदान पर ही मिले दो दिल, इंग्लैंड के लड़के ने ऑस्ट्रेलियाई लड़की को किया प्रपोज