India vs South Africa: ऋषभ पंत ने जमाया टेस्ट करियर का 8वां अर्धशतक, विराट के साथ की महत्वपूर्ण साझेदारी

केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले के तीसरे दिन का खेल जारी है।

स्पोर्ट्स डेस्क: केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले के तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल खत्म हो गया है। पहले सत्र में भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 28 और ऋषभ पंत 51 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की बढ़त बढ़कर 143 रनों की हो गई है। 

Latest Videos

ऋषभ पंत ने जमाया टेस्ट करियर का 8वां अर्धशतक 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 8वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अर्धशतक जमाने के लिए केवल 58 गेंदें खेलीं। इस पारी में अब तक 4 चौके और एक छक्का जमा चुके हैं। जोहानसबर्ग टेस्ट में खराब शॉट खेलकर आउट होने की वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी। इस मैच में उनहोंने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए उस गलती को सुधारा है।  

दिन के शुरुआती 2 ओवरों में लगे दो झटके 

मार्को जेन्सन की गेंद पर दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (9 रन) कीगन पीटरसन को कैच दे बैठे। टीम के खाते में एक रन ही जुड़ा था कि अजिंक्य रहाणे (1 रन) भी चलते बने। रहाणे को रबाडा ने कप्तान एल्गर के हाथों कैच करवाकर आउट किया। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद पुजारा और रहाणे का टीम से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। 

दूसरे दिन भारत ने खोए थे 2 विकेट  

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली 39 गेंदों में 14 और चेतेश्वर पुजारा 31 गेंदों में 9 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में भारत की कुल बढ़त 70 रनों की हो गई है। 

दूसरी पारी में भी ओपनर्स ने किया निराश 

दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है। 24 के स्कोर पर दोनों ओपनर्स आउट होकर चलते बने। टीम के पहला झटका 20 के स्कोर पर लगा, जब मयंक अग्रवाल (7 रन) मार्को जेन्सन की गेंद पर मार्करम को कैच दे बैठे। टीम के खाते में चार रन ही जुड़े थे कि दूसरे ओपनर केएल राहुल (10 रन) 24 के स्कोर टीम टोटल पर रबाडा का शिकार बन गए। 

पहली पारी में भारत ने हासिल की 13 रनों की मामूली बढ़त 

पहली पारी के आधार पर भारत को 13 रनों की बढ़त प्राप्त हुई। भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 210 रन बनाने में कामयाब रही थी। अभी तक की मैच की स्थिति पर नजर डाली जाए तो दोनों टीमें मुकाबले में बराबरी पर हैं। भारत अगर थोड़ी ज्यादा बढ़त बनाने में कामयाब रहता तो मैच में उसका पलड़ा भारी रहता। केवल 13 रनों की बढ़त से टीम को कोई खास फायदा नहीं होता दिखाई दे रहा। 

साउथ अफ्रीका 210 पर ऑलआउट, बुमराह ने लिए पांच विकेट 

इससे पूर्व साउथ अफ्रीका टीम पहली पारी में 210 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम की ओर से कीगन पीटरसन (72 रन) टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर प्रोटियाज की कमर तोड़ दी। उमेश यादव और मोहम्मद शमी के खाते में 2-2 विकेट आए। शार्दुल ठाकुर एक विकेट लेने में कामयाब रहे। पहली पारी के आधार पर भारत ने 13 रनों की बढ़त हासिल की। 

जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन 

जसप्रीत बुमराह ने सातवीं बार एक पारी में 5 विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही वह कपिल देव और इरफान पठान के बाद 27 टेस्ट में यह कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। इसके अलावा बुमराह (5/42) ऐसे तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने केपटाउन में एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले हरभजन सिंह (7/120) और एस. श्रीसंत (5/114) ये कारनाम अंजाम दे चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने पूरा किया कैचों का शतक, जानें- टॉप-5 भारतीयों में कौन-कौन

Saina Nehwal पर अभद्र टिप्पणी करने वाले फिल्म एक्टर Siddharth के खिलाफ हैदराबाद पुलिस का बड़ा एक्शन

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों का टीम में चयन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025