क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) कोविड-19 (COVID-19) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे को देखते हुए टिकट नहीं बेच रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाला पहला टेस्ट बिना दर्शकों के खेला जा सकता है। इसके पीछे वजह ये है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) कोविड-19 (COVID-19) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे को देखते हुए टिकट नहीं बेच रहा है। माना जा रहा है बोर्ड के ऑफिशियल्स और प्रतिनिधि ही स्टेडियम में मैच लाइव देख सकेंगे। हालांकि सरकार द्वारा लागू वर्तमान कोविड-19 प्रतिबंध के चलते बोर्ड को 2,000 प्रशंसकों को मैच देखने की अनुमति दी थी। दो हजार दर्शकों की छूट के बावजूद क्रिकेट साउथ अफ्रीका इस अहम सीरीज को लेकर कोई रिस्क नहीं लेते हुए मैच के टिकट नहीं बेच रहा है।
दूसरे टेस्ट के टिकट भी नहीं बेचे जा रहे
हालांकि, आयोजक इस इंतजार में हैं कि अगले सप्ताह कोविड-19 के संबंध में सरकारी नियमों में कोई बदलाव होता है या नहीं। अगले सप्ताह साउथ अफ्रीका की सरकार कोविड को लेकर नए नियम जारी करेगी। वांडरर्स में 3 जनवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए भी फिलहाल कोई टिकट नहीं बिक रहे हैं। वांडर्स स्टेडियम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी गई है, "कृपया ध्यान दें, साउथ अफ्रीका और भारत के बीच इम्पीरियल वांडरर्स स्टेडियम में आगामी टेस्ट मैच के लिए टिकटों की बिक्री के संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है। इस समय, यह स्पष्ट नहीं है कि प्रशंसकों को अनुमति दी जाएगी या नहीं। हम नियत समय में आगे की घोषणा करेंगे।"
घरेलू क्रिकेट सीरीज रद्द कर चुका है सीएसए
पिछले महीने ओमिक्रॉन के उभरने के बाद कोविड-19 के बढ़ते खतरे के बीच यह श्रृंखला हो रही है। साउथ अफ्रीका में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 मामलों की संख्या में तेजी देखी गई है। मौजूदा स्थिति के कारण पहले ही दौरा टलने के आसार थे लेकिन दोनों के क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई और सीएसए) दौरे को आयोजित करने पर सहमत हुए थे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इससे पहले घोषणा की कि देश की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता, चार दिवसीय फ्रैंचाइजी सीरीज के शेष दौर को कोरोना आशंकाओं पर एहतियात के तौर पर स्थगित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: राहुल द्रविड़ सर की 'क्लास' में हाथ बांधे खड़े नजर आए विराट समेत सभी खिलाड़ी