IND vs SA: मैच से पहले टीम इंडिया ने करवाया फोटो शूट, कैमरे के सामने इतराते नजर आए खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने जोहान्सबर्ग में बुधवार को फोटो शूट करवाया। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2021 10:40 AM IST / Updated: Dec 22 2021, 04:15 PM IST

साउथ अफ्रीका: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बॉक्सिंग डे से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से भिड़ने को तैयार है। टीम इंडिया ने जोहान्सबर्ग में बुधवार को फोटो शूट करवाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने बुधवार को क्रिकेटरों के 'हेडशॉट्स' वाला वीडियो पोस्ट किया, जिसमें खिलाड़ी एक के बाद एक फोटो शूट करवा रहे थे। बीसीसीआई ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "टीम का हेडशॉट हो गया। अब भारतीय टीम साउथ अफ्रिका से भिड़ने के लिए तैयार है।" 

कप्तान विराट कोहली अपनी जर्सी नंबर 18 के साथ फोटो शूट करवाते नजर आए। इसके बाद टेस्ट टीम के उपकप्तान केएल राहुल, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन भी फोटो शूट में शामिल हुए। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ टीम ने टेस्ट सीरीज के लिए कमर कस ली है। 

Latest Videos

 

 

दूसरी तरफ, मेजबान टीम साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा, क्योंकि उनके तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी कर कहा, "नॉर्टजे की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में नहीं लिया जाएगा, जो हाल के दिनों में दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख तेज गेंदबाज रहे हैं।" 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम के अभ्यास सत्र की तस्वीरें पोस्ट कीं और ट्वीट किया, "भारत के खिलाफ रोमांचक बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम की तैयारियां जोरों पर हैं।" 

टीम इंडिया को तालमेल बिठाने में होगी समस्या 

भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इसलिए, कप्तान कोहली इस बार रिकॉर्ड को बदलना चाहेंगे। पूरी टीम इस बात पूरी क्षमता के साथ मैदान में उतरेगी और पहली बार साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतना चाहेगी। वैसे कोरोना काल ने भारतीय टीम की परेशानी को काफी बढ़ा दिया है। इस बार कोरोना के प्रकोप के चलते टीम इंडिया को एक दौरे से पहले एक भी अभ्यास मैच खेलने को नहीं मिला है। ऐसे में अफ्रीका के मौसम और परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में टीम को परेशानी हो सकती है। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 UPDATE: लखनऊ फ्रेंचाइजी ने विजय दहिया को बनाया सहायक कोच

IPL 2022 UPDATE: मेगा ऑक्शन में भाग नहीं ले सकेंगे आर्चर, ये बड़ी वजह आ रही सामने, RR को लगा दोहरा झटका

परिवार आज भी मना रहा है परफेक्ट 10 का जश्न, 9वां विकेट लेने के बाद सोचा इतिहास बना सकता हूं: एजाज पटेल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts