ऋतुराज गायकवाड़ का ऐसा एटीट्यूड देख फैंस बोले- 'अपमानजनक', सेल्फी ले रहे गार्ड के साथ की ऐसी हरकत

Published : Jun 20, 2022, 02:43 PM ISTUpdated : Jun 20, 2022, 02:44 PM IST
ऋतुराज गायकवाड़ का ऐसा एटीट्यूड देख फैंस बोले- 'अपमानजनक', सेल्फी ले रहे गार्ड के साथ की ऐसी हरकत

सार

Rituraj Gaikwad disrespectful gesture to ground man: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 19 जून 2022 को 5 मैचों की टी20 सीरीज का फाइनल मुकाबला रद्द हो गया। इस दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने ग्राउंड में के साथ ऐसा बर्ताव किया जिससे उनकी खूब आलोचना की जा रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क : हमारे देश में क्रिकेट की फैन फॉलोइंग इतनी है कि जब भी हम अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखते हैं तो उनका ऑटोग्राफ या उनके साथ सेल्फी लेने लगते हैं। लेकिन रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेले गए 5वें टी20 मुकाबले में एक ग्राउंड मैन को भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad)के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ गया। दरअसल, बारिश के चलते जब मैच रुका हुआ था। इस दौरान एक ग्राउंड मैन ऋतुराज गायकवाड के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन खिलाड़ी ने उन्हें धक्का देकर खुद से दूर कर दिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

इस तरह ग्राउंड मैन को दिया धक्का
सोशल मीडिया पर भारत बनाम साउथ अफ्रीका के पांचवें t20 मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 25 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारिश के कारण मैच रुका हुआ और खिलाड़ी डगआउट में बैठे हुए बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड अपने एक टीममेट के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच एक ग्राउंड मैन वहां उनके साथ सेल्फी खींचने के लिए आ गया। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड ने उसे धक्का दिया और कहा कि बाद में आना। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर उनकी कड़ी आलोचना की जा रही है।

नेटिजन्स ने कहा अपमानजनक रवैया
सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड का यह व्यवहार फैंस को इतना निराशाजनक लगा कि उन्होंने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे अपमानजनक तक करार दिया। एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा 'ऋतुराज गायकवाड का बहुत ही बुरा और अपमानजनक इशारा। इन ग्राउंड मैन के साथ ऐसा व्यवहार देखकर दुख होता है'। एक अन्य यूजर ने इस मैच का वीडियो शेयर कर लिखा कि 'आखिर ऋतुराज गायकवाड ग्राउंड स्टाफ के साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं? सिर्फ एक सेल्फी के लिए उनके प्रति अहंकार दिखाया जा रहा है। सज्जनों के खेल में इस तरह का व्यवहार वास्तव में स्वीकार है।'

कौन है ऋतुराज गायकवाड 
बता दें कि ऋतुराज गायकवाड भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी हैं। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला करते हैं। इस टी 20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड ने5 मैचों में 96 रन बनाए। वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए आखिरी मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड ने 10 बॉलों में केवल 12 रन बनाए और आउट हो गए। हालांकि, यह मैच केवल 3.3 ओवर तक ही हो सका और इसके बाद बारिश के चलते मैच रद्द हो गया और 2-2 की बराबरी पर यह सीरीज ड्रॉप हो गई।

ये भी देखें : पापा की गोद में चैन की नींद सोता नजर आया युवराज सिंह का बेटा, क्या आपने देखी सिक्सर किंग के बेटे की फोटो

पूर्व क्रिकेटर पेट्रोल पंप पर बांट रहे चाय व पावरोटी, कभी मैदान में उतरते ही विपक्षी टीम में मच जाती थी खलबली

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!