IND vs SA: हम पिछली बार की तुलना में थोड़ा बेहतर तैयार हैं, चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं यहां की पिचें: केएल राहुल

Published : Dec 24, 2021, 05:12 PM ISTUpdated : Dec 24, 2021, 05:17 PM IST
IND vs SA: हम पिछली बार की तुलना में थोड़ा बेहतर तैयार हैं, चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं यहां की पिचें: केएल राहुल

सार

भारत के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई अहम बातें कहीं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "टीम ने साल 2018 के दक्षिण अफ्रीका के अपने पिछले दौरे की तुलना में इस बार अच्छी तैयारी की है। यहां जल्दी आने से हमें अच्छी तैयारी करने में मदद मिली है। हम पिछली बार की तुलना में थोड़ा बेहतर तैयार हैं। उम्मीद है कि मयंक अग्रवाल और मैं अच्छी शुरुआत करेंगे और टीम को बढ़त दिलाएंगे। यहां की गति और उछाल देश के अन्य सभी स्थानों से अलग है। इसलिए, हम यहां जल्दी आए और उसी हिसाब से अभ्यास कर रहे हैं। हमारे पास तैयारी करने के लिए काफी दिन थे।" 

चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं यहां की पिचें...

राहुल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैंने दक्षिण अफ्रीका में बहुत अधिक मैच नहीं खेले हैं, लेकिन मेरा अनुभव है कि यहां की पिचें चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं।" सीरीज से पहले अपनी व्यक्तिगत तैयारी के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा, "मैं अपने शरीर के करीब खेलने की कोशिश करता हूं। यही मेरी तैयारी रही है। मेरा ध्यान वास्तव में पहले नई गेंद से 30-35 ओवरों में विकेट नहीं देने पर होगा।" 

पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेंगे... 

29 साल के राहुल ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जीत से बढ़े आत्मविश्वास के साथ भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगा। भारतीय टीम के पास विदेशी पिचों पर जीतने की काबिलियत है और हम पूरी क्षमता के साथ मैच खेलेंगे। हमारी टीम काफी संतुलित है।" राहुल ने ये भी स्वीकार किया कि यहां की पिचें चुनौती खड़ी करेंगी जिनपर बल्लेबाजों को धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करनी होगी। 

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: 

बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर,  प्रियांक पंचाल और हनुमा विहारी

विकेटकीपर: ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा

स्पिनर: रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव

तेज गेंदबाज: ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला। 

टेस्ट सीरीज: 

पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, 2021 (सेंचुरियन)
दूसरा टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, 2022 (जोहानसबर्ग)
तीसरा टेस्ट: 11 से 15 जनवरी, 2022 (केप टाउन)

वनडे सीरीज: 

पहला वनडे: 19 जनवरी, 2022 (पार्ल)
दूसरा वनडे: 21 जनवरी, 2022 (पार्ल)
तीसरा वनडे: 23 जनवरी, 2022 (केप टाउन) 

यह भी पढ़ें: 

Harbhajan Singh Retirement: भज्जी के नाम से खौफ खाते थे कंगारू, 21 की उम्र में किया था बड़ा धमाका

Harbhajan Singh Retirement: 23 साल की क्रिकेट यात्रा के बाद हरभजन सिंह ने इस खेल को हमेशा के लिए कहा अलविदा

IND vs SA: धोनी नहीं होंगे साथ लेकिन फिर भी होगी उनकी चर्चा, ऋषभ पंत तोड़ सकते हैं उनका ये खास रिकॉर्ड

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20I: अभिषेक शर्मा के निशाने पर विराट कोहली का महारिकॉर्ड, चाहिए सिर्फ इतने रन
शराब की कंपनी से फैशन ब्रांड तक ऐसे करोड़ की कमाई करते हैं युवराज सिंह