India vs South Africa: भारत ने दूसरे सत्र में भी गंवाए दो विकेट, विराट ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकार्ड

केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले के पहले दिन का खेल जारी है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले के पहले दिन के दूसरे सत्र का खेल जारी है। 4 विकेट गिरने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली के कंधों पर बड़ी जिम्मेदराी आ गई है। भारतीय टीम ने दिन के दूसरे सत्र के खेल की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 40 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर नाबाद हैं। अजिंक्य रहाणे (9 रन) एक बार फिर फ्लॉप रहे और रबाडा की अंदर आती गेंद पर वेरेने को कैच दे बैठे। 

अर्धशतक जमाने से चूके पुजारा

Latest Videos

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में अर्धशतक जमाने से चूक गए। पहले पारी में वे शानदार लय में नजर आ रहे थे। इस पारी के दौरान उन्होंने 55.84 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उन्होंने 7 चौके जमाए। मार्को जेन्सन की सीधी गेंद पर विकेटकीपर वेरेने को कैच दे बैठे। पुजारा ने कप्तान कोहली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। 

कोहली ने कोच द्रविड़ को पीछे छोड़ा, अब सिर्फ सचिन से पीछे  

विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट के पहले ही दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। विराट साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पहली पारी में 14 वां रन बनाने के साथ ही विराट कोहली वर्तमान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (624 रन) को पीछे छोड़ दिया। इस सूची में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। उनके नाम साउथ अफ्रीका में 1,161 रन बनाने का रिकॉर्ड है।  

भारत की शुरुआत रही खराब 

इस मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है। 31 के स्कोर पर भारत को केएल राहुल (12 रन) के रूप में पहला झटका लगा। उन्होंने ओलिवियर ने आउट किया। अगले ही ओवर में दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल (15 रन) भी रबाडा की गेंद पर मार्करम को कैच देकर चलते बने। ओपनर्स के जल्दी आउट होने से मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों पर अतिरिक्त दबाव आ गया है। पहले सत्र में भारत ने 28 ओवर बल्लेबाजी की और दो विकेट खोकर 75 रन बनाए। 

भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी 

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स में तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच से टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने चोट के कारण दूसरा मैच नहीं खेला था। उनके स्थान पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम की कमान संभाली थी। 

टीम इंडिया में दो बदलाव 

तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं। हनुमा विहारी (Hanuma Vihar) की जगह विराट कोहली अंतिम एकादश में शामिल हुए हैं। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की जगह उमेश यादव (Umesh Yadav) को टीम में जगह दी गई है। सिराज चोटिल होने के कारण तीसरा मैच नहीं खेल रहे हैं। दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम में पिछले मैच की टीम को ही बरकरार रखा है और कोई बदलाव नहीं किया है। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 

भारत (प्लेइंग इलेवन): 

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव। 

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): 

डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर और लुंगी एनगिडी।

यह भी पढ़ें:

IPL 2022 UPDATE: BCCI ने अहमदाबाद टीम को दिया लेटर ऑफ इंटेंट, मेगा ऑक्शन का रास्ता साफ

IND vs SA: Team India को लगा करारा झटका, साउथ अफ्रीका रवाना होने से पूर्व ये खिलाड़ी Corona Positive

IPL Title Sponsor : चाइनीज मोबाइन कंपनी VIVO की आईपीएल से विदाई, TATA बना मुख्य प्रायोजक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025