IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए ऋतुराज का दावा सबसे मजबूत, 3 पारियों में जमा चुके हैं 414 रन

लगातार दमदार प्रदर्शन के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) के साउथ अफ्रीका में 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन की संभावना काफी बढ़ गई है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने लगातार अपने दमदार प्रदर्शन से बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर चयन समिति के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के तीन मैचों में लगातार तीन शतक ठोककर उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए मजबूत दावा पेश किया है। इस प्रदर्शन के बाद अब चयनकर्ताओं पर ऋतुराज को टीम के चुनने के लिए दबाव बढ़ गया है। 

महाराष्ट्र के गायकवाड़ ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार तीसरा शतक जमाया। उन्होंने राजकोट के माधवराव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड में केरल के खिलाफ 129 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 124 रनों की पारी खेली। इससे पहले टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के खिलाफ क्रमश: 112 गेंदों में 136 और 143 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली थी। 

Latest Videos

3 पारियों में बना चुके हैं 414 रन:

24 साल के ऋतुराज इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र टीम का भी नेतृत्व कर रहे हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से एक दिन पूर्व ही उन्हें कप्तान बनाया गया। इस टूर्नामेंट की तीन पारियों में ही वे अब तक 414 रन बना चुके हैं। इस प्रदर्शन के बाद साउथ अफ्रीका में 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए उनके भारतीय टीम में चयन की संभावना काफी बढ़ गई है। 

आईपीएल 2021 में जमकर मचाई धूम:

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Supur Kings) की ओर से खेलते हुए ऋतुराज ने गजब की धूम मचाई थी। उन्होंने टूर्नामेंट में 635 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था। उनके दमदार प्रदर्शन के कारण ही चेन्नई चौथी बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी। इस प्रदर्शन के बाद ही आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले सीएसके ने ऋतुराज को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया। फ्रेंचाइजी ने ऋतुराज के अलावा एमएस धोनी (12 करोड़), रवींद्र जडेजा (16 करोड़) और मोइन अली (8 करोड़) को भी रिटेन किया। 

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा: 

पहला टेस्ट : दिसंबर 26-30, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

दूसरा टेस्ट : 3-7 जनवरी, वांडर्स, जोहान्सबर्ग

तीसरा टेस्ट : 11-15 जनवरी, न्यूलैंड्स, केप टाउन

पहला वनडे : 19 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली

दूसरा वनडे : 21 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली

तीसरा वनडे : 23 जनवरी, न्यूलैंड्स, केप टाउन 

यह भी पढ़ें: 

Covid 19: लगातार पैर पसार रहा है ओमिक्रॉन, अब बांग्लादेश की दो महिला क्रिकेटर आई चपेट में

गृहमंत्री के बाद रक्षामंत्री के बेटे की खेल में एंट्री! IOA चुनाव लड़ सकता हैं राजनाथ सिंह का बेटा

Allu Arjun बने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी David Warner, विराट कोहली बोले- दोस्त क्या तुम ठीक हो

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi