IND vs SA: भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के प्रमुख हथियार को लगी जंग

तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (Cricket South Africa) ने मंगलवार को इस बारे में एक बयान जारी कर कहा, "एनरिक नॉर्टजे चोट के कारण 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।" बोर्ड ने ये भी कहा कि उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।  

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है। ऐसे में मेजबान टीम के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है।  एनरिक टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं और उनके नहीं होने से भारतीय टीम के मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल होगी। पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। ऐसे में उनका टीम में न होना काफी बड़ा फर्क पैदा कर देगा। 

Latest Videos

12 मैचों में ले चुके हैं 47 विकेट 

28 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एनरिक ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक खेले 12 टेस्ट मैचों में ही 47 विकेट चटका लिए हैं। वह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं और उनकी अनुपस्थिति से दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। वे इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम की ओर से खेलते हैं। आईपीएल 2021 में उन्होंने लीग की सबसे तेज गेंद भी फेंकी थी। 

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम इस प्रकार है: 

डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मगला, रयान रिकेल्टन और डुआने ओलिवियर। 

भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है:  

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर,  प्रियांक पंचाल, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज। 

टेस्ट सीरीज: 

पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, 2021 (सेंचुरियन) 

दूसरा टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, 2022 (जोहानिसबर्ग) 

तीसरा टेस्ट: 11 से 15 जनवरी, 2022 (केप टाउन) 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: भारतीय खिलाड़ियों ने 1400 मीटर की ऊंचाई पर किया अभ्यास

IND vs SA: तीन साल पहले संन्यास लेना चाहते थे अश्विन, रवि शास्त्री की इस बात से थे नाराज

रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी रितिका सजदेह को कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News