IND vs SL 1st T20: भारत ने श्रीलंका को पहले मैच में 62 रनों से हराया, टीम इंडिया की लगातार 10वीं टी 20 जीत

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2022 3:22 PM IST / Updated: Feb 24 2022, 10:38 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने टी20 सीरीज के पहले मैच में गुरुवार को श्रीलंका को 62 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपू्र्ण बढ़त भी बना ली है। यह टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की लगातार 10वीं जीत रही। इससे पूर्व साल 2020 में  भारत ने लगातार 9 टी20 मैचों में जीत दर्ज की थी। 

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 199 रन बनाए। मैदान पर 200 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। 

विशाल लक्ष्य के दबाव में लड़खड़ाई श्रीलंकाई टीम 

श्रीलंकाई पारी के दौरान के दौरान 200 रनों के विशाल लक्ष्य का दबाव साफ नजर आया। पहली गेंद पर ही विकेट गंवाकर टीम मैच में ऐसी पिछड़ी जो अंत तक वापसी नहीं कर सकी। चरिथ असालंका (53* रन) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज मैच में असर नहीं छोड़ पाया। अंत के ओवर्स में दुष्मंता चमीरा (24* रन) और चमीरा करूणारत्ने (21 रन) ने असालंका के साथ छोटी-छोटी साझेदारी जरूर की लेकिन वह जीत के लिए काफी नहीं थी। 

अकेले असालंका ने किया संघर्ष 

श्रीलंका की ओर से अकेले ने संघर्ष करते हुए काफी देर तक एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनके टी 20 करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। दूसरे छोर से लगातार विकेटों की पतन होने के कारण असालंका को इस मैच में धीमी बल्लेबाजी करनी पड़ी। दूसरे छोर से उन्हें उचित सहयोग नहीं मिल पाया। 

श्रीलंका ने नियमित अंतराल में खोए विकेट 

बड़े स्कोर के दबाव में श्रीलंका की टीम बिखरती हुई नजर आई। 15 के स्कोर पर दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद टीम को 36 के स्कोर पर जनिथ लियानागे (11रन) के रूप में तीसरा झटका लगा। इसके बाद 51 के स्कोर पर विकेटकीपर दिनेश चंडीमल (10 रन) भी चलते बने। 60 का स्कोर होते-होते कप्तान दासुन शनाका (3 रन) भी टीम को मझदार में छोड़कर चलते बने। 

भारत ने शून्य के स्कोर पर दिया श्रीलंका को पहला झटका 

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका को पहली ही गेंद पर झटका दे दिया। भुनी ने ओपनर पथुम निसाका को बोल्ड करते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई। दूसरे विकेट के लिए भी भारत को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़ा और भुवी ने अपने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर दूसरे ओपनर कमिल मिशारा (13 रन) को रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाकर आउट किया। 

भारत ने बनाए 199 रन, ईशान-अय्यर की फिफ्टी 

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 199 रन बनाए। भारत की ओर से ओपनर ईशान किशन ने शानदार 89 रनों की पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों सामना करते हुए अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जमाए। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 32 गेंदों में 44 रन बनाए। अंत के ओवर्स में श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों में 57 रनों की तूफानी पारी खेली। रवींद्र जडेजा 3 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा और दासुन शनाका एक-एक विकेट लेने में कामयाब  रहे। 

श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी 

श्रेयस अय्यर ने अंतिम ओवर्स में तूफानी पारी खेलकर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचनाने में मदद की। उन्होंने महज 25 गेंदों में ही अर्धशतक जमा दिया। ये उनके टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का चौथा अर्धशतक रहा। वे 28 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद रहे। 204 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के जमाए। 

शतक से चूके ईशान किशन 

विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में अपने टी 20 करियर का पहला शतक जमाने से चूक गए। हालांकि ये उनका सर्वश्रेष्ठ टी 20 स्कोर जरूर रहा। वे 56 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए। 159 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के जमाए। 

ईशान किशन का दूसरा टी 20 अर्धशतक 

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया।  ये उनके टी 20 करियर का दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने 30 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। इस पारी में अब तक 6 चौके और 2 छक्के जमा चुके हैं। 

दीपक हुड्डा का डेब्यू मैच 

ऑलराउंडर दीपक हुड्डा का ये टी 20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच है। भारत के लिए इस फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले वे 97वें खिलाड़ी हैं। दीपक को टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी 20 कैप सौंपी। 

एनवक्त पर मैच खेलने से चूके ऋतुराज गायकवाड़ 

सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड दाहिने हाथ कलाई में दर्द के कारण गुरुवार को मैच खेलने से चूक गए। पहले मैच में उनका खेलना तय नजर आ रहा था लेकिन दर्द के कारण उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा। फिलहाल मेडिकल टीम उनके चोट की जांच कर रही है। 

भारत के खिलाफ भारत में एक भी टी 20 सीरीज नहीं जीत सका श्रीलंका 

टी 20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। भारत में खेली गई अब तक 4 में से 3 सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम की है। वहीं एक सीरीज ड्ऱॉ पर समाप्त हुई। 

पिछले साल अक्टूबर से टी 20 मैच नहीं हारी टीम इंडिया 

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले साल अक्टूबर से टी 20 के जीत के रथ पर सवार है। तब से लेकर टीम ने अब तक हर मैच जीता है। इस दौरान टीम ने कुल 9 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। अब टीम लगातार 10वां मैच जीतने की कगार पर खड़ी है। 

भारत-श्रीलंका जब-जब हुए आमने-सामने 

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 22 टी 20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम 14 मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। वहीं 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं। यहां टीम इंडिया के जीत के प्रतिशत की बात की जाए तो यह 63.63 बैठता है जो काफी शानदार कहा जाएगा। 

वर्ल्ड कप से पहले 11 टी 20 मैच खेलेगा भारत 

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के पास टी 20 वर्ल्ड कप 2022 (T 20 World Cup 2022) के लिए अपनी तैयारियों को परखने का सही मौका है। वर्ल्ड कप शुरू होने में लगभग आठ महीने का वक्त शेष है। ऐसे में टीम के पास अपनी ताकत में इजाफा करने और कमजोरियों को दूर करने का मौका है। वर्ल्ड कप से पहले भारत को 11 इंटरनेशनल टी 20 मैच खेलने का मौका मिलेगा, ऐसे में टीम के लिए हर मैच महत्वपूर्ण है। 

इन 11 मुकाबलों के बाद टीम अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगी। टीम का पहला ही मुकाबला टी 20 की बेहद मजबूत टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। दुबई में आयोजित हुए पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया था। इस बार टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा। भारत को पाकिस्तान से अपना हिसाब भी चुकता करना है और पिछले वर्ल्ड कप के खराब प्रदर्शन की भरपाई भी करनी है। ऐसे में मैनेजमेंट को मजबूत टीम बनाने पर ध्यान देना होगा। 

भारत-श्रीलंका मैच रिकॉर्ड- 

कुल मैच- 22 

भारत जीता- 14 
श्रीलंका जीता- 7
बेनजीता- 1 

भारत-श्रीलंका मैच रिकॉर्ड (भारत में)- 

कुल मैच- 11 

भारत जीता- 8 
श्रीलंका जीता- 2
बेनजीता- 1 

भारत-श्रीलंका रिकॉर्ड (पिछले 5 मैच में)- 

भारत जीता- 3 
श्रीलंका जीता- 2 

भारत-श्रीलंका मैचों से जुड़े कुछ रोचक आंकड़े- 

सर्वाधिक रन- 

भारत- शिखर धवन (375 रन)
श्रीलंका- कुमार संगकारा (235 रन)

उच्चतम स्कोर- 

भारत- रोहित शर्मा (118 रन) 
श्रीलंका- कुमार संगकारा (78 रन) 

सर्वाधिक विकेट- 

भारत- युजवेंद्र चहल (15 विकेट) 
श्रीलंका- दुष्मता चमीर (14 विकेट) 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 

भारत (प्लेइंग इलेवन): 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): 

पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुशमंथा चमीरा और लाहिरु कुमार।

Read more Articles on
Share this article
click me!