IND vs SL 2nd T20: भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी 20 मैच में 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

Published : Feb 26, 2022, 08:50 PM ISTUpdated : Feb 26, 2022, 10:31 PM IST
IND vs SL 2nd T20: भारत ने श्रीलंका  को दूसरे टी 20 मैच में 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

सार

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पिछले साल अक्टूबर से टी 20 के जीत के रथ पर सवार है। तब से लेकर टीम ने अब तक हर मैच जीता है। इस दौरान टीम ने कुल 11 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। अब टीम लगातार 12वां मैच जीतने की कगार पर खड़ी है। टी 20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम दर्ज है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला। भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दूसरे टी 20 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर भारत ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले श्रीलंका बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। 

श्रीलंका ने निर्धारित निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 75 रन ओपनर पथुम निसांका ने बनाए। 142 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 11 चौके जमाए। इसके अलावा कप्तान दसुन शनाका ने अंतिम ओवर्स में 19 गेंदों में 47 रनों की तूफानी पारी खेली। दनुष्का ने 38 रनों का योगदान दिया। 

184 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर ही आसान जीत दर्ज की। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 74 रनों की लाजवाब नाबाद पारी खेली। उन्होंने मात्र 44 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्के जमाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 45* और संजू सैमसन ने 39 रनों की जोरदार पारी खेली। श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा ने 2 और दुष्मंता चमीरा 1 विकेट लिए।  

रवींद्र जडेजा का धूम-धड़ाका 

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी 20 मुकाबले में एक अलग ही अंदाज में नजर आए। इस मैच में उन्होंने 250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए जीत को और आसान बना दिया। उन्होंने 18 गेंदों में नाबाद 45 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जमाया। 

श्रेयस अय्यर ने ठोकी पांचवीं फिफ्टी 

युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी शानदार फॉर्म को लगातार दूसरे मैच में जारी रखा। 30 गेदों में उन्होंने अपने टी 20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां अर्धशतक जमाया। श्रीलंका के खिलाफ ये उनकी दूसरी फिफ्टी है। अय्यर इस पारी में काफी आक्रामक अंदाज में नजर आए। 

भारत की खराब शुरुआत 

भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। 9 के स्कोर पर ही टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। रोहित 2 गेंदों का सामना कर केवल 1 रन बना पाए। उन्हें तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा ने बोल्ड कर चलता किया। दूसरे ओपनर ईशान किशन (16 रन) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और लाहिरू कुमारा की गेंद पर शनाका को कैच दे बैठे। 

श्रीलंका ने भारत को दिया 184 रनों का लक्ष्य 

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 75 रन ओपनर पथुम निसांका ने बनाए। 142 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 11 चौके जमाए। इसके अलावा कप्तान दसुन शनाका ने अंतिम ओवर्स में 19 गेंदों में 47 रनों की तूफानी पारी खेली। दनुष्का ने 38 रनों का योगदान दिया। 

पांचों गेंदबाजों को मिला एक-एक विकेट, हर्षल की जोरदार पिटाई 

इस मैच में पांच भारतीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी की और सभी के खाते में एक-एक विकेट आया। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। इस मैच में हर्षल पटेल खासे महंगे साबित हुए उन्होंने 13 की इकोनॉमी से रन लुटाते हुए 4 ओवर में ही 52 रन दे दिए। भुवनेश्वर कुमार ने भी 9 की इकोनॉमी से रन लुटाते हुए 4 ओवर में 36 रन दिए।  

निसांका का शानदार अर्धशतक 

श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 43 गेंदों में अपने टी 20 करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। भारत के खिलाफ ये उनका पहला अर्धशतक रहा। निसांका की पारी की एहमियत इसलिए भी है कि दूसरे छोर से लगातार विकेटों का पतन हो रहा था। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है? जानें भारत की स्थिती
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!