IND vs SL 1st Test Match Update: भारत ने 574/8 रनों पर घोषित की पहली पारी, 175 रन बनाकर नाबाद रहे जडेजा

Published : Mar 05, 2022, 12:26 PM ISTUpdated : Mar 05, 2022, 02:09 PM IST
IND vs SL 1st Test Match Update: भारत ने 574/8 रनों पर घोषित की पहली पारी, 175 रन बनाकर नाबाद रहे जडेजा

सार

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच अब तक 44 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 20 में जीत दर्ज की है। 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं और 17 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत में दोनों टीमों के बीच 20 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 11 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका टीम अब तक एक बार भी भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का शनिवार को दूसरा दिन है। भारतीय क्रिकेट  टीम (Indian Cricket Team) ने 574/8 रनों के विशाल पर आकर पहली पारी घोषित की। पहली पारी में भारतीय टीम ने 129.2 ओवर बल्लेबाजी की। 

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 175 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 228 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 17 चौके और 3 छक्के जमाए। जडेजा के अलावा ऋषभ पंत 96 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से दो अन्य बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया। हनुमा विहारी (58 रन) और आर. अश्विन (61 रन) ने अहम पारियां खेलकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। 

बेअसर रही श्रीलंकाई गेंदबाजी 

श्रीलंकाई की ओर से सभी गेंदबाज बेअसर साबित हुए। कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं रहा जिसके सामने किसी भी भारतीय बल्लेबाज को बल्लेबाजी के दौरान परेशानी हुई हो। सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो और लसिथ एंबुलदेनिया 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं लाहिरू कुमारा और धनंजय 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।  

जडेजा ने चौका मारकर भारत को पहुंचाया 500 के पार 

भारतीय टीम ने 500 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। इस स्कोर पर पहुंचने के बाद इतना तो तय है कि यहां से टीम इंडिया की हार को लगभग नामुमकिन है। अब जैसे-जैसे टीम के खाते में रन जुड़ते जाएंगे श्रीलंका पर दबाव भी बढ़ता चला जाएगा। रवींद्र जडेजा ने चौका मारकर टीम को 500 के पार पहुंचाया। 

रवींद्र जडेजा ने जमाया टेस्ट करियर का दूसरा शतक  

रवींद्र जडेजा ने अपना शतक पूरा कर लिया है। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा ही शतक है। उन्होंने अपने शतक को पूरा करने के लिए 160 गेंदों का सामना किया। अश्विन के साथ उनकी अहम साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। 

अश्विन ने ठोक 12वीं टेस्ट फिफ्टी 

भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक जमा दिया है। इस पारी के दौरान ने कई दर्शनीय शॉट खेले हैं और उनका आत्मविश्वास भी देखते ही बन रहा है। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 67 गेंदों का सामना किया। काफी कम लोग जानते हैं कि अश्विन टेस्ट मैचों में भारत के लिए 5 शतक भी जमा चुके हैं। समय से साथ उनकी बल्लेबाजी में निखार आता जा रहा है। 

अश्विन-जडेजा के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी 

भारत के लिहाज से अतिमहत्वपूर्ण आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने 100 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। दोनों ने 138 गेंदों का सामना करते हुए शतकीय साझेदारी को पूरा किया। इन दोनों की बदौलत ही टीम इंडिया 400 रनों के आंकड़े को पार कर गया है और विशाल स्कोर की ओर बढ़ रहा है। 

रवींद्र जडेजा का 18वां टेस्ट अर्धशतक 

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। वे 87 गेंदों का सामना करते हुए इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। भारत इस मैच में मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है तो इस एक श्रेय जडेजा को भी जाता है। पहले दिन उन्होंने ऋषभ पंत के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को मजबूती दी थी। 

अच्छी शुरुआत को लंबी पारी में कन्वर्ट नहीं कर पाए भारतीय बल्लेबाज

पहले दिन भारत की ओर से ऋषभ पंत टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 97 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली हालांकि वे दुर्भाग्यशाली रहे और 5वें टेस्ट शतक से चूक गए। उनके अलावा हनुमा विहारी ने 58 रनों की पारी खेली। अन्य भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली (45 रन), मयंक अग्रवाल (33 रन), कप्तान रोहित शर्मा (33 रन) और श्रेयस अय्यर 27 बनाने में कामयाब रहे। रवींद्र जडेजा 44 और आर. अश्विन 5 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय पारी में दुर्भाग्यपूर्ण बात ये रही कि कई खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की और विकेट पर जमने के बाद लंबी पारी नहीं खेल पाए। 

दिशाहीन रही श्रीलंकाई गेंदबाजी  

पहले दिन श्रीलंकाई गेंदबाजों की गेंदबाजी काफी दिशाहीन रही। टीम ने पहले ही दिन 14 अतिरिक्त रन दे दिए। इनमें से 9 रन तो नो बॉल पर लुटाए गए। टीम की ओर से लसिथ एंबुल्देनिया 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और धनंजय डी सिल्वा 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे। 

शतक से चूके ऋषभ पंत  

ऋषभ पंत ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को खिलौना बनाते हुए उनकी जोरदार पिटाई की। हालांकि वे अपने पांचवें टेस्ट शतक से चूक गए। पंत ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए। एक समय जहां टीम इंडिया मैच में कमजोर पड़ती दिखाई दे रही थी लेकिन इस पारी के बाद अब स्थिति काफी मजबूत हो गई है। शुरुआत में पंत ने थोड़ा संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन एक बार मैदान में जमने के बाद उन्होंने रन गति को तेजी से आगे बढ़ाया। उन्होंने पारी में 9 चौके और 4 छक्के जमाए।  

8,000 के आंकड़े तक पहुंचने वाले छठे भारतीय 

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले केवल छठे भारतीय खिलाड़ी हैं। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन), सुनील गावस्कर (10,122 रन), वीवीएस लक्ष्मण (8,781 रन) और वीरेंद्र सहवाग (8,503 रन) इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहे हैं। 

​हनुमा विहारी का शानदार अर्धशतक 

शुरुआती झटकों के बाद टीम को उबारते हुए हनुमा विहारी ने शानदार अर्धशतक जमाया है। ये उनके टेस्ट करियर का पांचवां अर्धशतक रहा है। ये उनका 14 वां टेस्ट मैच है। वे अपने टेस्ट करियर में अब तक 1 शतक भी जमा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रनों का है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है? जानें भारत की स्थिती
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!