IND vs SL 1st Test: मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, पहले दिन 6 विकेट खोकर बनाए 357 रन, शतक से चूके ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर नियमित टेस्ट कप्तान एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। रोहित भारत के 35वें टेस्ट कप्तान हैं। यह मैच विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी काफी खास रहने वाला है। मोहाली टेस्ट मैच विराट को करियर का 100वां टेस्ट मैच है। 

India vs Sri Lanka 1st Test Match: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिए हैं। पहले दिन 85 ओवर का खेल हो पाया, खराब रोशनी के कारण 5 ओवर कम फेंके गए। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। इस मैच से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर नियमित टेस्ट कप्तान एक नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। रोहित भारत के 35वें टेस्ट कप्तान हैं। यह मैच श्रीलंका के लिहाज से भी काफी अहम है, ये श्रीलंका का 300वां टेस्ट मैच है। 

अच्छी शुरुआत को लंबी पारी में कन्वर्ट नहीं कर पाए भारतीय बल्लेबाज

Latest Videos

पहले दिन भारत की ओर से ऋषभ पंत टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 97 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली हालांकि वे दुर्भाग्यशाली रहे और 5वें टेस्ट शतक से चूक गए। उनके अलावा हनुमा विहारी ने 58 रनों की पारी खेली। अन्य भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली (45 रन), मयंक अग्रवाल (33 रन), कप्तान रोहित शर्मा (33 रन) और श्रेयस अय्यर 27 बनाने में कामयाब रहे। रवींद्र जडेजा 44 और आर. अश्विन 5 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय पारी में दुर्भाग्यपूर्ण बात ये रही कि कई खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की और विकेट पर जमने के बाद लंबी पारी नहीं खेल पाए। 

दिशाहीन रही श्रीलंकाई गेंदबाजी  

पहले दिन श्रीलंकाई गेंदबाजों की गेंदबाजी काफी दिशाहीन रही। टीम ने पहले ही दिन 14 अतिरिक्त रन दे दिए। इनमें से 9 रन तो नो बॉल पर लुटाए गए। टीम की ओर से लसिथ एंबुल्देनिया 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और धनंजय डी सिल्वा 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे। 

शतक से चूके ऋषभ पंत  

ऋषभ पंत ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को खिलौना बनाते हुए उनकी जोरदार पिटाई की। हालांकि वे अपने पांचवें टेस्ट शतक से चूक गए। पंत ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए। एक समय जहां टीम इंडिया मैच में कमजोर पड़ती दिखाई दे रही थी लेकिन इस पारी के बाद अब स्थिति काफी मजबूत हो गई है। शुरुआत में पंत ने थोड़ा संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन एक बार मैदान में जमने के बाद उन्होंने रन गति को तेजी से आगे बढ़ाया। उन्होंने पारी में 9 चौके और 4 छक्के जमाए।  

ऋषभ पंत की शानदार पारी 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। पंत ने अपने टेस्ट करियर का 8वां अर्धशतक जमा दिया है। उन्होंनें 73 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वे टेस्ट में अब तक 4 शतक भी जमा चुके हैं। सेट बल्लेबाजों के आउट होने के बाद वे जडेजा के साथ मिलकर टीम को आगे बढ़ा रहे हैं। 

दूसरे सत्र में श्रीलंका की वापसी 

दिन के दूसरे सत्र का खेल समाप्त होने तक भारत ने 4 विकेट नुकसान पर 199 रन बना लिए हैं। सत्र के खेल की समाप्ति तक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 12 और श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे सत्र में भारत ने कुल 27 ओवर बल्लेबाजी की और 90 रन बनाते हुए 2 विकेट खोए। वहीं आउट होने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली (45 रन) और हनुमा विहारी (58 रन) शामिल रहे। 

10 मिनट के अंतराल में दोनों सेट बल्लेबाज आउट 

काफी देर तक मैदान में टिककर बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली और हनुमा विहारी 10 मिनट के अंतराल में आउट होकर चलते बने। 2 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही टीम इंडिया के 175 के स्कोर पर 4 विकेट हो गए। पहले विराट (45 रन) एंबुल्देनिया के शिकार बने और फिर कुछ ही देर में हनुमा (58 रन) फर्नांडो का शिकार बन गए। 

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन विराट ने अपने टेस्ट करियर के 8,000 रन पूरे कर लिए हैं। विराट के लिए यह उपलब्धि इसलिए भी खास हो जाती है क्योंकि वे अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। 

8,000 के आंकड़े तक पहुंचने वाले छठे भारतीय 

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले केवल छठे भारतीय खिलाड़ी हैं। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन), सुनील गावस्कर (10,122 रन), वीवीएस लक्ष्मण (8,781 रन) और वीरेंद्र सहवाग (8,503 रन) इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहे हैं। 

हनुमा विहारी का शानदार अर्धशतक 

शुरुआती झटकों के बाद टीम को उबारते हुए हनुमा विहारी ने शानदार अर्धशतक जमाया है। ये उनके टेस्ट करियर का पांचवां अर्धशतक रहा है। ये उनका 14 वां टेस्ट मैच है। वे अपने टेस्टर करियर में अब तक 1 शतक भी जमा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रनों का है। 

पहले सत्र में भारत ने गंवाए 2 विकेट 

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पहले दिन के पहले सत्र का खेल मिलाजुला रहा है। भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए लिए हैं। सत्र की समाप्ति पर हनुमा विहारी 30 और विराट कोहली 15 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पूर्व टीम के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल आउट होकर चलते बने। रोहित 28 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मयंक अग्रवाल 49 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए।  

अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए मयंक 

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल शानदार शुरुआत के बाद अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए। 33 के स्कोर पर उन्हें एंबुलदेनियो ने एलबीडब्लयू आउट कर चलता किया। मयंक ने 49 गेंदों में 33 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 67 रन बनाए। मयंक जब आउट हुए टीम का स्कोर 80 रन था। 

52 रनों पर गिरा भारत का पहला विकेट 

भारतीय क्रिकेट टीम को 52 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज लाहिरू कुमार की गेंद पर सुंरगा लकमल ने उन्हें लपका। रोहित ने 28 गेंदों का सामना कर 29 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके भी जमाए। 

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर के उस मुकाम पर खड़े हैं जहां वह हर मैच में कोई न कोई नया रिकॉर्ड कायम करते हैं। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी विराट के लिए कुछ खास है। ये मैच विराट के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। वे ऐसे 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं। 

8,000 रन बनाने से 38 रन दूर 

इसके अलावा इस मैच में विराट कोहली एक और खास रिकॉर्ड बनाने की ओर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे। कोहली क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 8,000 रन पूरे करने से केवल 38 रन दूर हैं। 38 रन बनाते ही वह महान सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान खिलाड़ियों के विशेष क्लब में शामिल हो जाएंगे। भारत की ओर से अब तक केवल 5 भारतीय खिलाड़ी ही टेस्ट में 8,000 रन से ज्यादा बना पाए हैं। विराट ऐसा करने छठे भारतीय बन जाएंगे। 

 

 

दिग्गजों के सामने कहां ठहरते हैं विराट 

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ भारत की पहली पारी में 38 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर (154 पारियों), राहुल द्रविड़ (158 पारियों) वीरेंद्र सहवाग (160 पारियों) और सुनील गावस्कर के बाद देश के पांचवें सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने अब तक 168 पारियों में बल्लेबाजी की है। 

भारत-श्रीलंका जब-जब हुए आमने-सामने

कुल मैच- 44

भारत जीता- 20
श्रीलंका जीता- 7 
ड्रॉ- 17 

भारत-श्रीलंका जब-जब हुए आमने-सामने (भारत में) 

कुल मैच- 20 

भारत जीता- 11
श्रीलंका जीता- 0
ड्रॉ- 9 

मोहाली में भारतीय टीम का रिकॉर्ड 

कुल मैच- 13 

जीत- 7
हार- 1
ड्रॉ- 5

 

 

भारत-श्रीलंका की टीमें इस प्रकार हैं-

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया और लाहिरु कुमारा।

इस खबर में अपडेट जारी है...

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग