IND vs SL: श्रीलंका ने हार का लिया बदला, भारत की चार विकेट से हार, सीरीज 1-1 से बराबर

आज के मैच में  टीम इंडिया के लिए देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश राणा और चेतन साकरिया ने डेब्यू किया है। भारतीय टीम ने बेहद लचर प्रदर्शन किया। पहले टी-20 मैच में टीम ने श्रीलंका को हरा दिया था।  

स्पोर्ट्स डेस्क.  भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 की सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने चार विकेट से मैच जीत लिया है। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। श्रीलंका के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा ने 40 रनों की नाबाद पारी खेली और जीत तक पहुंचाया। 

टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पांच विकेट गंवाकर 132 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने दो गेंद शेष रहते छह विकेट गंवाकर जीत हासिल कर लिया. 

Latest Videos

मैच का लाइव स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें:

भारत के कप्तान शिखर को छोड़ कोई 30 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सका

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों रितुराज गायकवाड़ और कप्तान शिखर धवन ने अच्छी शुरूआत की. लेकिन शनाका की गेंद पर गायकवाड़ 21 रन के निजी स्कोर पर कैच हो गए. इसके बाद शिखर का साथ देने देवदत्त पडिक्कल पहुंचे. धवन और देवदत्त क्रीज पर जमे ही थे कि 40 रन पर कप्तान धवन आउट हो गए. शिखर धवन के आउट होने के बाद पूरी टीम एक-एक रन के लिए संघर्ष करती दिखी. ओवरों की समाप्ति पर पांच विकेट गंवाकर भारत की टीम 132 रन बना सकी थी. 

ये खिलाड़ी नहीं हुए शामिल
क्रुणाल पांड्या के संपर्क में आए खिलाड़ी पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मनीष पांडे, ईशान किशन और के गौतम बचे हुए दो टी-20 मैच नहीं खेलेंगे। हालांकि इन सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वे श्रीलंका के कोविड प्रोटोकॉल के तीन दिन तक क्वारंटीन रहेंगे। भारतीय टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में है। पहले टी-20 मैच में टीम ने श्रीलंका को हारा दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December