बेदम श्रीलंका के आगे बेंच स्ट्रेंथ आजमाना चाहेगा भारत, सैमसन को मिल सकता है मौका

भारत और श्रीलंका के बीच T-20 सीरीज का तीसरा और अंतिम T-20 आज पुणे में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज का दूसरा मैच जीता था और यह मैच भी जीतकर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2020 6:34 PM IST / Updated: Jan 10 2020, 06:52 PM IST

पुणे. भारत और श्रीलंका के बीच T-20 सीरीज का तीसरा और अंतिम T-20 आज पुणे में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज का दूसरा मैच जीता था और यह मैच भी जीतकर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, जबकि श्रीलंका आखिरी मैच जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसके बाद यह सीरीज 2 मैचों की हो चुकी है। 

अक्टूबर-नवंबर में होने वाले T-20 विश्व कप को देखते हुए भारत टीम संयोजन में प्रयोग करता आ रहा है लेकिन कई खिलाड़ियों का इम्तिहान लेना बाकी है। सीरीज के आखिरी मैच में भारत मनीष पांडे और संजू सैमसन को टीम में जगह दे सकता है। सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति ने शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी के लिये प्रभाव छोड़ने का मौका बना हुआ है और उन्होंने पिछले मैच में मिलकर पांच विकेट झटककर प्रभावित भी किया। ऑलराउंडर शिवम दुबे से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि हार्दिक के वापस आने पर उनका बाहर जाना तय है। 

इंदौर में ठाकुर और सैनी ने प्रभावित किया। ठाकुर डेथ ओवरों में अच्छे थे तो सैनी ने अपनी रफ्तार और उछाल से बल्लेबाजों को परेशान किया। श्रीलंकाई टीम में काफी बायें हाथ के बल्लेबाज हैं तो स्पिनर कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर के टीम में अपना स्थान बरकरार रखने की उम्मीद है जिसका मतलब है कि रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को बाहर बैठना होगा।

16 महीने बाद वापसी कर सकते हैं मैथ्यूज 
वहीं श्रीलंकाई टीम को अगर घरेलू टीम को परेशानी में डालना है तो उन्हें काफी काम करना होगा। बल्लेबाजों को अच्छी शुरूआत हासिल करने के बाद लंबी पारी खेलनी होगी जो दूसरे T-20 में ऐसा नहीं कर सके। श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी विभाग में अनुभव का फायदा उठा सकती है। 16 महीने बाद T-20 में वापसी करने वाले एंजेलो मैथ्यूज को लगातार दो मैचों में नहीं चुना गया। लेकिन वह शुक्रवार को अंतिम एकादश में हो सकते हैं।

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा।

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर।

श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, इसुरु उडाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, कुसल मेंडिस, लक्षण संदाकन और कसुन राजिता।

Share this article
click me!