विराट के 100वें टेस्ट में केवल इतने प्रतिशत लोग ही देख पाएंगे लाइव मैच, जानें कोहली को लेकर क्या बोले बुमराह

कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे जो पहली बार टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई करेंगे। कोहली ने 99 टेस्ट में 50.39 की औसत से 7,962 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 27 शतक दर्ज हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2022 2:56 PM IST / Updated: Mar 01 2022, 08:28 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय पुरुष टेस्ट टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मंगलवार को पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की। उन्होंने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट (टेस्ट) में उनकी 100वीं उपस्थिति को एक महान अवसर बताया। श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से शुरू हो रहा टेस्ट मैच विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। ये मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। 

बुमराह ने मंगलवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "यह हमेशा एक खिलाड़ी के लिए एक विशेष उपलब्धि होती है। यह 100वां टेस्ट खेलने के लिए उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।" 

Latest Videos

बुमराह ने आगे कहा, "यह एक महान अवसर है, उन्होंने भारतीय टीम की सफलता में बहुत योगदान दिया है और भविष्य में वे और अधिक योगदान देना जारी रखेंगे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं और उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देता हूं।" 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: धूम मचाने आ गया कैप्टन पंजाब, थोड़ा शोर-वोर मचाओ यार, देखें VIDEO

एक तेज गेंदबाज के रूप में उप-कप्तानी की भूमिका मिलने पर बुमराह ने कहा, "मैं इसे एक विशेष स्थिति के रूप में नहीं देखता। स्पिनर हो या तेज गेंदबाज, या फिर वह बल्लेबाज हो, लीडर की जिम्मेदारी किसी को भी मिल सकती है। एक सीनियर सदस्य के रूप में टीम में आपको खिलाड़ियों की हर संभव मदद करनी होगी। जैसा कि मैंने पहले कहा है, मेरे लिए यह सिर्फ एक पद है।"

रोहित की मदद करने को तैयार

जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा, "गेंदबाज या बल्लेबाज जैसी अन्य स्थिति मायने नहीं रखती। यह केवल इस बात पर निर्भर करता है कि आप उस स्थिति को कैसे संभालते हैं, और आप मानसिक रूप से कितने मजबूत हैं। इसलिए मैं रोहित की हर संभव मदद करने की कोशिश करूंगा।" 

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने करोड़ों रुपयों को ठोकर मारकर IPL से वापस लिया नाम, वजह जान उड़ जाएंगे होश

99 मैचों में 7,962 रन बना चुके हैं विराट कोहली 

भारत श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेलेगा। दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मोहाली टेस्ट के लिए केवल 50 प्रतिशत लोगों को ही स्टेडियम में प्रवेश की अनुमित दी गई है। 

विराट, रोहित की कप्तानी में खेलेंगे 100वां टेस्ट 

विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे जो पहली बार टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई करेंगे। कोहली ने 99 टेस्ट में 50.39 की औसत से 7,962 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 27 शतक दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: 

New Zealand vs South Africa: न्यूजीलैंड का 90 साल का सपना फिर रह गया अधूरा, 17 सीरीज बाद भी हाथ खाली के खाली

इस क्रिकेटर को मिली जान से मारने के धमकी, दो देशों के क्रिकेट बोर्डों के फूले हाथ-पांव

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने दिखाई अपनी ताकत, लगातार दूसरे मैच में विरोधियों को रौंदा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?