IND vs SL: टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान

भारत की ये टी 20 क्रिकेट में लगातार 12वीं जीत रही। इसके साथ ही टीम में संयुक्त रूप से लगातार जीत का रिकॉर्ड कायम कर दिया है। अफगानिस्तान (2018 से 2020 के दौरान) टीम भी लगातार 12 टी 20 मैच जीत चुकी है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने रविवार रात खेले गए टी 20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम ने लगातार पांचवीं सीरीज में क्लीन स्वीप करने का कारनामा अंजाम दिया। टीम की सफलता से उत्साहित रोहित शर्मा ने कहा, "सीरीज से काफी पॉजिटिव चीजें सामने आई हैं और कई नए खिलाड़ियों को मौका देना अच्छा है, ताकि यह समझ सकें कि क्या हुआ है। किस तरह की बेंच स्ट्रेंथ टीम के पास है और आगे बढ़ने के लिए किस गैप साइड को भरने की जरूरत है।" 

सीरीज में काफी सकारात्मक चीजें सामने आई हैं

Latest Videos

रोहित शर्मा ने आगे कहा, "हर चीज का एक पैटर्न होता है। हमने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। सीरीज से बहुत सारी सकारात्मक चीजें सामने आईं। हम समझना चाहते हैं कि हमारे पास किस तरह की बेंच स्ट्रेंथ है। युवा खिलाड़ियों को अवसर देना अच्छा है। टीम में युवा खिलाड़ियों का जोश आपकी स्थिति को मजबूत करता है। सीरीज में जो भी कमियां रही हैं हमें उन्हें जल्द से जल्द भरना है। सुधार की प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए हम आगे बढ़ना चाहते हैं।" रोहित ने स्वीकार किया, "टीम प्रबंधन के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना एक चुनौतीपूर्ण काम होगा, क्योंकि इतने सारे खिलाड़ी समान स्लॉट के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।" 

यह भी पढ़ें: 

भारत ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य 

147 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 16.5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। श्रेयस अय्यर की पारी मैच में आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने 162 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जमाया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा 15 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। दीपक हुड्डा 21, संजू सैमसन 18, कप्तान रोहित शर्मा और वेंकटेश अय्यर क्रमशः 5-5 रन बनाने में कामयाब रहे। 

श्रीलंकाई कप्तान ने अकेले किया संघर्ष 

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से कप्तान दसुन शनाका टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 195 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 74 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जमाए। टीम की ओर से दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 25 रनों का रहा जो विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल ने बनाए। 

यह भी पढ़ें: 

भारत की लगातार 12वीं टी 20 जीत 

भारत की ये टी 20 क्रिकेट में लगातार 12वीं जीत रही। इसके साथ ही टीम में संयुक्त रूप से लगातार जीत का रिकॉर्ड कायम कर दिया है। अफगानिस्तान (2018 से 2020 के दौरान) टीम भी लगातार 12 टी 20 मैच जीत चुकी है। 

श्रेयस अय्यर ने बनाए सीरीज में सबसे ज्यादा रन 

शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक जमाया। अय्यर ने मात्र 29 गेंदों में अपने अर्धशतक पूरा किया। ये उनके टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठां अर्धशतक रहा। अय्यर का ये 36वां टी 20 मैच रहा। सीरीज की तीन पारियों में 204 रन बनाने के बाद अय्यर को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।

श्रेयर अय्यर पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने घरेलू टी 20 सीरीज की 3 पारियों में लगातार 3 अर्धशतक जमाए हैं। इसके अलावा वे पहले भारतीय खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने 3 टी 20 मैचों की सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाए हों।  

यह भी पढ़ें: 

 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute