IND vs SL 2nd Test: भारत ने शानदार गेंदबाजी से की कमजोर बल्लेबाजी की भरपाई, श्रीलंका की हालत खराब

Published : Mar 12, 2022, 07:16 PM ISTUpdated : Mar 12, 2022, 09:28 PM IST
IND vs SL 2nd Test: भारत ने शानदार गेंदबाजी से की कमजोर बल्लेबाजी की भरपाई, श्रीलंका की हालत खराब

सार

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच अब तक 45 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 21 में जीत दर्ज की है। 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं और 17 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत में दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 12 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका टीम अब तक एक बार भी भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच अब तक 45 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 21 में जीत दर्ज की है। 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं और 17 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत में दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 12 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका टीम अब तक एक बार भी भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। भारत और श्रीलंका के बीच पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। अब तक दोनों टीमों ने 3-3 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों ने ही दो-दो में जीत दर्ज की है और 1-1 मैच में दोनों को हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने अपना पिछला पिंक बॉल टेस्ट मैच साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, तब भारत ने पारी और 46 रनों से जीत दर्ज की थी। 

पहले दिन का खेल समाप्त 

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। दिन का खेल समाप्त होने पर श्रीलंका ने पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। खेल समाप्ति पर निरोशन डिकवेला 13 और लसिथ एबुलदेनिया 0 पर नाबाद रहे। श्रीलंका ने पहली पारी में पहले दिन 30 ओवर बल्लेबाजी की। इससे पूर्व भारतीय टीम पहली पारी में 252 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। 

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन 

इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को मैच में आगे रखा। गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट लेकर बल्लेबाजों को खुलकर खेलने काम मौका नहीं दिया। भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट अपनी झोली में डाले। अक्षर पटेल के खाते में एक विकेट आया। 

भारत की शानदार गेंदबाजी, श्रीलंका की शुरुआत खराब  

बल्लेबाजी में नाकामी से सबक लेते हुए भारत ने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत की। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराहने 2 के स्कोर पर ही श्रीलंका को पहला झटका देते हुए उसकी शुरुआत खराब कर दी। उन्होंने कुशल मेंडिस (2 रन) को स्लिप में खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवाकर आउट किया। इसके बाद अपने अगले ही ओवर में बुमराह ने लाहिरू थिरिमाने (8 रन) को फिर अय्यर के हाथों ही कैच करवाकर आउट किया। 

14 के टीम टोटल पर ही शमी ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (4 रन) को बोल्ड कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। टीम को चौथे विकेट के लिए भी ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़ा। 28 के स्कोर पर शमी ने धनंजय डि सिल्वा (10 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को मैच में फिर मजबूत कर दिया। श्रीलंका का स्कोर 50 रन ही हुआ था कि अक्षर पटेल ने चरीथ असालांका (5 रन) को अश्विन के हाथों कैच करवाकर चलता किया। 

252 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया 

बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया केवल 252 रन बनाकर ही ढेर हो गई। भारतीय टीम पांच दिवसीय मैच के पहले ही दिन केवल 59.1 ओवर ही खेल सकी। भारत की ओर से सर्वाधिक 92 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। पारी के अंत में उन्होंने काफी तेजी से रन भी बनाए, लेकिन वे शतक जमाने से चूक गए। उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 10 चौके और 4 छक्के जमाए। 

अय्यर के अलावा इस पारी में अन्य कोई दूसरा बल्लेबाज पचास के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। कई बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे पारी को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके। ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हुए तो नहीं हनुमा विहारी 81 गेंदें खेलने के बाद 31 के स्कोर पर आउट हुए। 

श्रेयस अय्यर ने बचाई लाज 

लगातार विकेटों के पतन के बीच श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाकर टीम को न केवल मजबूती दी है, बल्कि संकट से भी बाहर निकाला है। अय्यर ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए एक छोर को संभाल रखा है। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर वे टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। 

भारत पर बरसा लसिथ एंबुल्देनिया का कहर 

इस मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम मजबूत स्थिति में खड़ी है तो इसका सबसे ज्यादा श्रेय लसिथ एंबुल्देनिया को जाता है। उन्होंने नियमित अंतराल में विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाया। उन्होंने इस पारी में कप्तान रोहित शर्मा को अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत को बोल्ड कर चलता किया। इसके बाद रवींद्र जडेजा को थिरिमाने के हाथों कैच करवाकर आउट किया। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 

भारत (प्लेइंग इलेवन):

मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह। 

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन):

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेट कीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो और प्रवीण जयविक्रमा।  

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है? जानें भारत की स्थिती
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!